कानपुर नगर के थाना चकेरी अंतर्गत रामादेवी पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर कानपुर लखनऊ मार्ग राजमार्ग पर शव रख जाम लगने का प्रयास किया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत किया.
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर के D BLOCK में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि 23 वर्षीय आदित्य काश्यप ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाई है वहीं पारीजनों के द्वारा काशीराम हॉस्पिटल लेकर आया गया है जहां पर डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया गया है.
मौत की सूचना मिलते ही काशीराम हॉस्पिटल से कई किलोमीटर तक शव को लेकर पैदल ले जाकर सड़क जाम कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही चकेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया वही परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक जिस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था उसने झूठे मुकदमे में फसाने की लगातार धमकी दे रहे थे जिससे क्षुब्द होकर युवक ने मौत को गले लगा लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्ट मार्टम के लिए भेज परिजनों की शिकायत पर कार्यवाही का भरोसा दिया है.