युवक की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत, पुलिस ने जलती चिता को बुझा शव को भेजा पोस्टमार्टम

कानपुर के चकेरी थानांतर्गत सनिगवां में एक युवक की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने सिद्धनाथ घाट पहुंचे और चिता को मुखाग्नि दे दी  तभी सूचना पाकर मायके से ससुराल पहुंची पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी. घाट पर पहुंची पुलिस ने समर्सिबल पंप से जलती चिता को बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सनिगवां निवासी 32 वर्षीय सोहन लाल द्विवेदी बिजली मैकेनिक थे। परिवार में पत्नी नीलम और तीन बेटियां हैं. बताया गया कि इसी घर में सोहनलाल का छोटा भाई ज्ञानी उर्फ मोहन भी अपने परिवार के साथ रहता है. पत्नी नीलम ने बताया कि कुछ दिन पहले वह बेटियों के साथ मायके बिहार के गया जिले गई थी. बीती 9 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली कि पति की मौत हो गई है. इसके बाद दस अप्रैल की रात को वह अपने भाई के साथ ससुराल पहुंची. जहां पर देवर मोहन ने बताया कि सुबह बिस्तर से सोकर नहीं उठे तो कमरे में जाकर देखा. जहां पर सोहन मृत पड़े हुए थे। नीलम ने बताया कि देवर शुक्रवार सुबह आनन फानन परिवार के साथ शव को अंतिम संस्कार करने सिद्धनाथ घाट पहुंच गये.

नीलम के रोकने पर भी वे लोग जल्दी अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़ रहे। इस पर नीलम ने डायल 112 मिलाकर पुलिस को सूचना दी. आनन फानन पुलिस घाट पहुंची। जहां पर शव को मुखाग्नि दी जा चुकी थी. फिर पुलिस ने समर्सिबल पंप से पानी डालकर चिता को बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

नीलम का आरोप है कि उनके पति की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत हुई है. पति के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक की पत्नी के आरोप पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!