मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा पहुंचे यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने अयोध्या रेप कांड को लेकर सपा पर बड़ा हमला किया. सीएम योगी ने अयोध्या रेप कांड को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कल की घटना में भी कोई इनका आदमी होगा. बेटी की घटना पर सांसद नौटंकी कर रहा है. इस घटना में भी कोई न कोई इनका आदमी होगा.
सपा पर निशाना साधते हुए सीएम ने आगे कहा कि देश-दुनिया अयोध्या को नमन करती है. डबल इंजन सरकार ने इसका सौंदर्यीकरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर भी निशाना साधा और कहा कि “अयोध्या के विकास का सपा विरोध करती है. सपा को गुंडा-माफिया प्यारे है. योगी ने आगे कहा कि अखिलेश यादव ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बदला. हमारी सरकार ने बाबा साहब के नाम से रखा.
5 फरवरी को होनी है वोटिंग: बता दें कि 5 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा. वोटिंग के लिए अब महज दो ही दिन बचे हैं. वहीं कल यानी सोमवार शाम तक प्रचार-प्रसार का दौर भी थम जाएगा. जिसके बाद 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं 8 फरवरी को जनता का फैसला सामने आएगा.