लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दर्शन को आए श्रद्धालुओं पर प्रसाद बेचने वाले दुकानदार ने हमला कर दिया. आरोप है कि श्रद्धालुओं ने जब दुकानदारों से प्रसाद नहीं खरीदा, तो नाराज दुकानदारों ने बेल्ट, लात-घूंसे से उनकी पिटाई कर दी. इस हमले में महिला श्रद्धालु भी बुरी तरह घायल हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रसाद खरीदने को लेकर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर जबरन खरीदारी का दबाव बनाया. विरोध करने पर कहासुनी शुरू हो गई जो मारपीट में बदल गई. दुकानदारों ने न केवल पुरुष श्रद्धालुओं को पीटा, बल्कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा. घटना मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जो पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन सकती है.
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बीकेटी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है.