पेड़ से टकराकर टैंकर पलटा तो मच गयी तेल की लूट, बाल्टी-डिब्बे लेकर उमड़ पड़ी पब्लिक

गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर पड़ोसी देश नेपाल जा रहा विमान ईंधन (एटीएफ यानि एविएशन टर्बाइन फ्यूल) से भरा टैंकर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया. पेड़ से जोरदार भिड़ंत में टैंकर की केबिन में बैठा खलासी घायल हो गया जबकि चालक को भी हल्की-फुल्की चोटें आई. मौके पर जुटे लोगों ने क्षतिग्रस्त टैंकर के खलासी को बाहर निकाला. उधर, हादसे के बाद तेल के लिए लूट मच गई. टैंकर से बह रहे तेल को भरने के लिए लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर उमड़ पड़े. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों और कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला.

लखनऊ से नेपाल आयल निगम के टैंकर में विमान ईंधन लेकर चालक प्रशांत खलासी प्रदीप राना के साथ नेपाल के भैरहवा के लिए निकला. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब सात बजे गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर पारासराय के पास चालक को झपकी आने से टैंकर बेकाबू होकर बायीं तरफ लगे पेड़ से जा टकराया.

हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में बैठा खलासी प्रदीप राना बुरी तरह घायल हो गया. टैंकर चालक प्रशांत को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है. हादसे के बाद वहां पहुंचे कैलाशनाथ चौधरी ने आसपास के लोगों की मदद से खलासी प्रदीप राना को बाहर निकाला और डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी और कोतवाली इटियाथोक पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. गनीमत यह थी जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान मार्ग पर कोई भी राहगीर नहीं जा रहा था. इस बीच टैंकर से तेल का रिसाव शुरू हो गया. आसपास के लोग गैलन और बाल्टी लेकर तेल को भरने के लिए पहुंच गए. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तेल भरने आए भीड़ को किसी तरह से हटाया.

फायर ब्रिगेड के मुख्य आरक्षी नितेश शुक्ला ने टैंकर की जांच पड़ताल कर चालक से पूछताछ की. टैंकर चालक प्रशांत ने हादसे की जानकारी नेपाल आयल निगम के अधिकारियों को फोन करके दी. नेपाल आयल निगम के अधिकारियों ने भी अपने स्तर से जांच पड़ताल की है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!