नाराज हुए शाहजहांपुर के वकील तो एसडीएम ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, तैनाती के पहले दिन हंगामा

UP के शाहजहांपुर में अपनी ज्वाइनिंग के पहले ही दिन आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह को हंगामे का सामना करना पड़ा. वकीलों की नराजगी को लेकर कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी. एक आईएएस अधिकारी की इस तरह से कान पकड़ कर उठक-बैठक करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिंकू सिंह ने मंगलवार को ही पुवायां तहसील में ज्वाइनिंग की थी. इसके बाद साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश जारी किए. इसी बीच तहसील परिसर में एक वकील के मुंशी को खुले में पेशाब करते देख रिंकू सिंह नाराज हो गए.

उन्होंने मुंशी से ऐसा करने के कारण उठक-बैठक कराई. इसके साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी भी दी. यह खबर वहां से कुछ दूर चल रहे वकीलों के धरना स्थल पर पहुंची तो आक्रोश फैल गया. उठक बैठक करने वाला मुंशी भी धरना स्थल पर पहुंच गया. इसके बाद आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एसडीएम रिंकू सिंह को इसकी जानकारी हुई तो वह खुद ही धरना स्थल पर पहुंच गए और कहा कि खुले में पेशाब करना गलत है, चाहे कोई भी हो. इस पर वकीलों ने तंज कसते हुए कहा कि एसडीएम साहब भी उठक-बैठक लगाएं. इस पर एसडीएम ने पूछा कि तहसील का सबसे बड़ा अधिकारी कौन है, जवाब मिला—आप. फिर क्या था, एसडीएम ने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक शुरू कर दी.

उन्हें रोकने की कोशिश एक मुंशी ने की तो एसडीएम ने सख्त लहजे में चेतावनी दी. इसके बाद उन्होंने दोबारा उठक-बैठक लगाई। यह देख बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उन्हें रोका और माहौल शांत करने का प्रयास किया. विवाद बढ़ता देख एडीएम मौके पर पहुंचे और वकीलों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन दोपहर तीन बजे तक धरना जारी रहा. वकीलों का कहना था कि किसी भी कीमत पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामला अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है.

क्या बोले एसडीएम: एसडीएम रिंकू सिंह का कहना है कि कुछ लोग शौचालय के बाहर दीवार पर लघुशंका कर रहे थे, मैंने उनसे उठक-बैठक लगवाई. जब मैं वकीलों के धरने में पहुंचा तो उन्होंने कहा कि शौचालय में बहुत गंदगी है, इसकी जिम्मेदारी आपकी व तहसीलदार की है. क्या आप उठक-बैठक लगाएंगे या आम आदमी ही उठक-बैठक लगाने के लिए बना है. इसके बाद मैंने वकीलों का चैलेंज स्वीकार किया और धरनास्थल पर ही उठक-बैठक लगाई.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!