UP में मौसम ने फिर करवट ले ली है. फरवरी जाते-जाते प्रदेश में मौसम करवाने वाला है. इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 13 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है. ऐसे ही आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि मार्च के शुरुआत में ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा.
35 से ज्यादा जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को यूपी के मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि, 28 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी संभाग के करीब 35 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की उम्मीद है. 1 मार्च को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
कौन-सा शहर सबसे ठंडा?
मौसम विभाग की मानें तो 2 मार्च को इस पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 24 घंटे बाद अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आने की संभावना है. जबकि, पूर्वी यूपी में अगले तीन दिनों तक कोई खास बदलाव के आसार नहीं है. बुधवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रहा. शहर का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान झांसी में दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.