यूपी में मौसम बदला: संभल में ओले गिरे, लखनऊ बाराबंकी में तेज हवा के साथ बारिश; आगरा में छाया अंधेरा

यूपी में शनिवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया. संभल में शाम होते ही तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे. कन्नौज में तेज हवाएं चलने के साथ काले बादल छाए हुए हैं. गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है.

बाराबंकी में दोपहर बाद धूल भरी तेज आंधी आ गई. बुलंदशहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कई बीघा फसल गिर गई. उधर, कासगंज में भी दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. आगरा में दिन में ही इतने घने बादल छा गए कि अंधेरा हो गया. बाद में हल्की बारिश भी हुई. लखनऊ में भी दोपहर 2 बजे के बाद मौसम एकदम से बदल गया. तेज हवाएं चलने के साथ हजरतगंज, गोमतीनगर, चारबाग, अलीगंज, पुराने लखनऊ समेत कई जगहों पर बूंदाबादी हुई. इससे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सामने सड़क पर पेड़ गिर गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.

आगरा में शनिवार दोपहर बाद घने बादल छा गए. दिन में ही अंधेरा हो गया. फसल गिरी तो गेहूं का दाना कमजोर होगा कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए यह बारिश नुकसानदायक है. इस समय गेहूं की बाली में दाना पड़ चुका है और पकने का सीजन चल रहा है. बारिश, ओले और आंधी की वजह से फसल गिरी तो दाना कमजोर हो जाएगा. इससे गेहूं की पैदावार असर पड़ेगा. दाना काला भी पड़ सकता है.

बुलंदशहर में शनिवार दोपहर तेज हवा और ओले-बारिश में गेहूं की फसल गिर गई. ये फसल पकने की कगार पर है. यूपी में कानपुर सबसे गर्म, बिजनौर ठंडा रहा शुक्रवार की बात करें तो कानपुर सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया। बिजनौर का नजीबाबाद ठंडा रहा, जिसका न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया। इन 10 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वांचल यूपी के 10 जिलों आज बारिश हो सकती है. इनमें प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया जिले हैं.

BHU के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया- अगले 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जाएगी. इसके बाद धीरे-धीरे फिर तापमान में उछाल आएगा। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से बंगाल की खाड़ी से चली नमी युक्त पुरवाई फिर से मौसम में बदलाव ला रही है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!