सिर्फ एक को मारेंगे, जो लाख के बराबर होगा; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाक को दी धमकी; डाली पोस्ट

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है. इस गैंग की धमकी से जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें गैंग ने लिखा है कि पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या का जवाब देने के लिए हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा. पोस्ट में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का फोटो भी लगा है और उस पर क्रॉस का चिह्न लगाया गया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भारत में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका लॉरेंस बिश्नोई गिरोह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर कर अपने गुनाहों की जिम्मेदारी लेता रहा है. हालांकि उसके इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है और क्या इसे गैंग ने ही पोस्ट किया है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई पर हैं पाकिस्तानी कनेक्शन के आरोप: अक्सर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पाकिस्तानी गैंगस्टरों और डॉन से रिश्ते रखने के आरोप लगते रहे हैं. कई अपराधों में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई के पाकिस्तान से रिश्तों की बात कहते हुए सबूत भी दे चुकी है लेकिन जेल से हुए लॉरेंस बिश्नोई के कथित इंटरव्यू में वह इस बात को नकार चुका है. लॉरेंस बिश्नोई ने खुद को देशभक्त कहते हुए बार-बार दावा किया था कि देश के दुश्मनों से उसके कोई रिश्ते नहीं हैं.

इसके विपरीत पिछले साल लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दे रहा था। यही नहीं, गैंग के शूटरों को हथियारों की सप्लाई भी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए होती है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पाकिस्तान से आए एके-47 राइफल के अलावा पॉइंट 30 बोर और नौ एमएम पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था.

कितना ताकतवर है लॉरेंस गैंग, हाफिज सईद को मार सकता है? लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है, तब भी वो अपने गिरोह को चला रहा है. ऐसे में अगर हाफिज सईद को मारने की इस वायरल पोस्ट को अगर सच मान भी लिया जाए तो क्या लॉरेंस बिश्नोई भारत को आतंक के बरसों से गहरे जख्म दे रहे मोस्ट वांटेड हाफिज सईद को मार सकता है? क्राइम के ग्लोबल ऑपरेशन के साथ कई देशों में फैला बिश्नोई गैंग कोई छोटा-मोटा सिंडिकेट नहीं है. उसका नेटवर्क बहुत बड़ा है। खासकर कनाडा में उसके तगड़े लिंक हैं. अपराध के सिंडिकेट में उसका बराबर का भागीदार गोल्डी बरार भी है.

2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर पर हमला ऐसे कुछ बड़े कांड हैं, जिससे हाल के दिनों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खौफ बढ़ा है. इस गिरोह की खालिस्तानी आतंकवादियों और उत्तरी अमेरिका में स्थित खालिस्तानी अलगाववादी समूहों के साथ गहरी दोस्ती है. बिश्नोई गिरोह का जाल कई देशों में फैला हुआ है. गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग को पंजाब के सभी पाकिस्तान बॉर्डर से लगे शहर से हथियार जाता है. इसके अलावा गैंग के पास यूएसए रूस, कनाडा, नेपाल से भी हथियार पहुंच रहे हैं. गैंग फिरौती से करोड़ों रुपये कमाता और वो सारा पैसा हवाला के जरिये विदेशों में भेजा जाता है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गैंग अपने मंसूबों को अंजाम दे सकता है लेकिन आतंक के आका को आसानी से टिकाने लगाना आसान नहीं होगा.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!