कानपुर में तेज बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में 10.9 मिमी पानी बरसा है. बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, दोपहर में करीब 2.30 बजे बारिश शुरू हुई.
तेज बारिश की वजह से काकादेव, सर्वोदय नगर, शारदानगर, जूही खलवापुर के पास जलभराव की जानकारी मिल रही है. कई जगह सड़क पर भरे पानी में बच्चे खेलते हुए दिखे वहीं जिन लोगों की गाड़ियां बारिश में फंस गई, वो खींचते हुए दिखे. बता दें कि कानपुर में पिछले कई दिनों से बारिश जारी हैं. रुक-रुक कर हो रही बारिश से पूरा शहर सराबोर हो चुका हैं. जगह-जगह जल भराव से लोग परेशान हो गए हैं.
31.5 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि अनुमान से -1.2 डिग्री कम रहा हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हवा में अधिकतम आर्द्रता 97 प्रतिशत रहीं, तो वहीं न्यूनतम आर्द्रता 80 प्रतिशत रही। हवा की औसत गति 7.7 किमी/घंटे के हिसाब से दक्षिण से पश्चिम की ओर से चली.
प्रो. सुनील पांडेय ने बताया कि मंगलवार को तक की जो बारिश रिकॉर्ड की गई है वह 63.0 मिली मीटर दर्ज की गई हैं. बुधवार को भी बारिश रुक-रुक कर पूरे शहर में अलग-अलग समय पर होती रहेगी.
हल्के बादल छाए रहेंगे: प्रो. सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 4 दिनों मे हल्के बादल रहने के कारण 10 अगस्त तक हल्की वर्षा होने की संभावना अभी बनी रहेगी.
अलग-अलग जगहों पर रिकॉर्ड की गई बारिश: कानपुर एयर फोर्स स्टेशन में 55 मिमी, नौबस्ता में 53.7 मिमी, बर्रा में 63 मिमी, सिविल लाइंस में 54.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.