तुगलक लेन की जगह विवेकानंद मार्ग… बीजेपी सांसदों ने नेमप्लेट पर बदल दिया दिल्ली की सड़क का नाम

दिल्ली में नाम बदलने की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा और सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तुगलक लेन पर स्थित अपने घर की नेमप्लेट में  ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिख दिया है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से सड़क का नाम नहीं बदला गया है.

सांसद दिनेश शर्मा ने क्या लिखा

सांसद दिनेश शर्मा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर  लिखा है कि ‘नई दिल्ली स्थित नए आवास 6-स्वामी विवेकानंद मार्ग (तुगलक लेन) में सपरिवार विधि-विधानपूर्वक पूजन-अर्चन कर गृह प्रवेश किया’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ गृह प्रवेश की कई फोटो भी शेयर की है. इन्हीं फोटो में उनके आवास के बाहर लगी नेम प्लेट पर ‘स्वामी विवेकानंद मार्ग’ लिखा दिख रहा है. जिसके बाद से यह मुद्दा चर्चा में आ गया.

कैसे बदलता है सड़कों का नाम

दिल्ली में किसी सड़क या जगह का नाम रखने के संबंध में एक प्रस्ताव नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) को भेजा जाता है. ये प्रस्ताव विदेश मंत्रालय, एनजीओ या स्थानीय लोगों की ओर से दिया जा सकता है. प्रस्ताव मिलने के बाद इसे एनडीएमसी के जनरल विभाग के पास भेजा जाता है. इसके बाद एनडीएमसी की एक 13 सदस्यों की कमेटी इस प्रस्ताव पर विचार करती है. ये कमेटी नाम बदलने या नाम रखने का काम ही देखती है. आखिर में जब किसी प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाता है तो उसकी जानकारी एनडीएमसी के पोस्ट मास्टर जनरल को दी जाती है.किसी सड़क या जगह का नाम बदलने को लेकर गृह मंत्रालय की एक गाइडलाइन है. इसका पालन करना जरूरी होता है. मसलन, किसी सड़क या जगह का नया नाम रखने के लिए स्थानीय लोगों की भावनाओं का ध्यान रखना होता है. इसके अलावा किसी सड़क या जगह का नया नाम रखने पर कोई भ्रम न हो, इसका ध्यान भी रखा जाता है.

Hot this week

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!