UP से गुजर रही ट्रेन का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. इसमें टीटीई यात्री के गर्दन पर लात रखे हुए है और अटेंडेंट उसे बेरहमी से बेल्ट से पीट रहा है. गालियों की बौछार के बीच उस पर दनादन बेल्ट चल रही है. बाकी लोग तमाशबीन खड़े हुए हैं. दोनों उसे ट्रेन से नीचे फेंकने की बात भी कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में TTE और अटेंडेट ने एक यात्री को जमकर पीटा ट्रेन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अटेंडेंट और TTE बेल्ट से यात्री को पीट रहा है वही वीडियो सामने आने के बाद RPF टूंडला ने TTE राजेश कुमार को हिरासत में ले लिया है और अटेंडेंट विक्रम फरार है बताया जा रहा है कि यात्री ट्रेन की बोगी में ही उल्टी और बाथरूम कर दिया था बताया जा रहा है कि यात्री शराब के नशे में था जब टीटी ने यात्री से टिकट मांगा तो उसने बहस शुरू कर दी और टीटी को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर रेल मंत्री @RailwaySeva @RailMinIndia @Central_Railway को ट्वीट भी किया गया है. वीडियो पर रेल मंत्रालय ने संज्ञान भी लिया है. इसमें कहा गया है कि आरोपी अटेंडेंट और टीटीई पर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि यात्री कहां से आया था और क्या वो वाकई नशे में था. उसके पास टिकट था या नहीं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.