Video ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, लपटों का भयावह मंजर; 25 गोवंश बचाये

ग्रेटर नोएडा के दुजाना थाना क्षेत्र के बादलपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आसपास की आबादी क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए.

25 गोवंश बचाये

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में लगी आग के दौरान पास में ही मौजूद 25 गोवंश आग में फंस गए थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर गोवंश को बाहर निकाला. पुलिस टीम ने मशक्कत के बाद सभी गोवंश को सुरक्षित बचा लिया.

20 से ज्यादा गाड़ियां तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 20 से ज्यादा गाड़ियां तैनात की गईं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. आग के बीच धमाकों की आवाज भी सुनाई दे रही है, आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण है. धमाकों और धुएं के कारण आसपास के इलाके में लोग डर के साये में हैं.

पुलिस बुलायी

इस दौरान पुलिस बल को भी बुला लिया गया है. आग कैसे लगी, ये बात जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगी. फैक्ट्री में किस तरह का केमिकल मौजूद था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी वजह से आग लगी हो सकती है. मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं.

Hot this week

‘मैंने उन्हें शपथ समारोह में बुलाया, शांति के प्रयासों के लिए लाहौर गया, लेकिन…’, बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन (Lex...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!