कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक वैन की में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वैन जलते हुए आग का गोला बन गई और इससे निकलने वाली लपटें 10 फीट तक की ऊंचाई तक पहुंच गईं. घटना के दौरान आसमान में काला धुआं छा गया, जिससे आस-पास का क्षेत्र धुएं से भर गया.
घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और मिनी कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. आग की घटना के कारण कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित हुआ और घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. घटना ने एक बार फिर वाहनों में आग से सुरक्षा के उपायों की आवश्यकता को रेखांकित किया है. .