कानपुर में प्रदेश के सबसे बड़े संघ कार्यालय केशव भवन का संघ संचालक मोहन भागवत ने विधि विधान के साथ पूजन कर लोकार्पण किया. सोमवार को संघ कार्यालय के अंदर भीमराव अंबेडकर के नाम से हाल भी बनाया गया है. सरसंघचालक ने नारियल तोड़कर और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यालय में बने हल्का लोकार्पण किया यहां बनाई गई भारत माता की प्रतिमा पर दीप जलाकर पूजन किया.
यूपी में पहली बार संघ कार्यालय में प्रवास: भागवत ऐसे पहले सर संघ चालक हैं, जो उत्तर प्रदेश के किसी संघ भवन में पहली बार प्रवास कर रहे हैं. अभी तक जब भी उनका कानपुर या प्रदेश के किसी भी जिले में आना हुआ है, उनका प्रवास संघ कार्यालयों की जगह किसी अन्य स्थान पर ही रहा है. अभी तक प्रदेश में संघ की अपनी कोई ऐसी जगह नहीं थी.
यूपी में पहली बार संघ कार्यालय में प्रवास: भागवत ऐसे पहले सरसंघ चालाक हैं जो उत्तर प्रदेश के किसी संघ भवन में पहली बार प्रवास कर रहे हैं. अभी तक जब भी उनका कानपुर या उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में आना होता था तो उनका प्रवास संघ कार्यालय की जगह किसी अन्य स्थान पर ही किया जा रहा था. अभी तक प्रदेश में संघ की अपनी कोई ऐसी जगह नहीं थी.
रविवार देर शाम कानपुर पहुंचे मोहन भागवत: मालूम हो कि रविवार शाम को वंदे भारत ट्रेन में से संघ प्रमुख मोहन भागवत रात करीब 8:30 बजे पहुंचे हैं. कड़े सुरक्षा घेरे में वे कारवालों नगर स्थित संघ कार्यालय गए. संघ के पदाधिकारियों ने मोहन भागवत का तिलक लगाकर स्वागत किया.