प्रतापगढ़ में दलित युवती की रेप के बाद हत्या पर बवाल, लाठीचार्ज के बाद पथराव; सीओ समेत कई घायल

UP के प्रतापगढ़ में एक दलित युवती की रेप के बाद मौत को लेकर बवाल हो गया है. परिजनों ने गैंगरेप के बाद के बाद हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद शुक्रवार को रानीगंज के दुर्गागंज बाजार में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालात बिगड़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद ग्रामीण और ज्यादा उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान सीओ रानीगंज समेत 11 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.

लाठीचार्ज को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने एक्स पर लिखा कि प्रतापगढ़ उप्र में दलित समाज की एक युवती की मौत पर शासन-प्रशासन की निष्क्रियता और उदासीनता से भीड़ के आक्रोशित होने के लिए भाजपा सरकार स्वयं ज़िम्मेदार है. हर बार देखा गया है कि छोटी सी बात पर बुलडोज़र लेकर पहुंच जानेवाला एक पक्षीय शासन-प्रशासन ‘पीडीए समाज’ में किसी की मौत हो जाने के बाद भी सुविधाजनक चुप्पी साधकर बैठ जाता है.

आधी रात अस्पताल से बीमारी की सूचना मिली 22 वर्षीय दलित युवती घर के पास एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. थाना क्षेत्र रानी गंज के अधारगंज गांव की रहने वाली युवती की मां ने बताया है कि उसकी बेटी घर से कुछ दूर पर स्थित एक निजी अस्पताल में काम करती थी. बेटी कल गुरुवार की शाम ड्यूटी पर गयी थी. आधी रात में अस्पताल से उसको सूचना दीं गयी कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है. उसे इलाज के लिये दूसरे अस्पताल में ले जाना है. जब वह अस्पताल पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी की मौत हो चुकी है.

परिजन मृत बेटी के शव को घर ले आये तो देखा कि उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसके अंडर गारमेंट फ़टे हुये थे. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बाजार में प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर अस्पताल के संचालक डाक्टर समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य संकलन और जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. उन्होंने बताया है कि घटना के प्रत्येक पहलुओं की गहनता से जांच करके कठोर कार्रवाई की जायगी.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!