कानपुर की हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) में गुरुवार को सैकड़ों छात्रों ने वीसी दफ्तर का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. अटेंडेंस पूरी नहीं होने पर सेमेस्ट एग्जाम से बाहर किए जाने पर छात्रों ने मोर्चा खोल दिया. छात्रों का कहना है कि 12 दिन की क्लास में अगर दो से तीन दिन भी छूटी तो परीक्षा से बाहर कर दिया गया है जो पूरी तरह से अव्यहारिक है. जब तक उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा तब छात्र धरने पर बैठे रहेंगे.
हंगामा-बवाल कर रहे छात्रों ने बताया कि 8 से 12 दिन की क्लास में अगर दो से तीन दिन भी छूटी तो परीक्षा से बाहर कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जिन स्टूडेंट की 75 फीसदी अडेंटेंस पूरी नहीं है उन्हें नोटिस दिया गया है. यह बिल्कुल भी व्यावहारिक नहीं है. यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों का उत्पीड़न कर रहा है. अगर उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया गया तो कॅरियर बर्बाद हो जाएगा. छात्रों का कहना है.