यूपी में समीक्षा अधिकारी–सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) की प्रारंभिक परीक्षा आज सुबह 9:30 बजे से शुरू हो गयी जो अपरान्ह 12:30 बजे तक चलेगी. इसमें 10.76 लाख अभ्यर्थी एग्जाम दें रहे है. रविवार आज सुबह 8 से 8:45 बजे तक एंट्री दी गई.
बता दें कि यह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा है. पूरे प्रदेश में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र शहर में ही बनाए गए हैं. सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. केंद्र व्यवस्थापक और मजिस्ट्रेट के अलावा किसी को मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, ईयरबड जैसे गैजेट ले जाने पर पूरी तरह से रोक है.
एंट्री गेट पर सख्ती से चेकिंग की गई. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र देखने के बाद ही एंट्री दी गई. बायोमेट्रिक चेकिंग भी की गई। कानपुर में महिला अभ्यर्थियों की कान की बाली और चेन उतरवा ली गई. इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थियों का कलावा भी उतरवा लिया गया. पानी की बोतल और गाड़ी की चाबी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. गाजियाबाद में पुरुष अभ्यर्थियों की बेल्ट उतरवाई गई. प्रयागराज में एक युवक व्हीलचेयर से एग्जाम देने पहुंचा. पहली बार परीक्षा केंद्रों की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से कराई जा रही है. जरा सी हरकत पर तुरंत अलर्ट का अलार्म बजेगा. 2382 केंद्रों पर सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा होगी.
कानपुर शहर के 139 परीक्षा केंद्रों पर 27 जुलाई को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के रिक्त पदों के लिए 65280 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. रविवार को सुबह 9:30 से 12:30 की पाली में परीक्षा हो रही है. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया गया.
क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में सघन जांच के बाद प्रवेश
क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. छात्र लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जहां पुलिस और सुरक्षाकर्मी द्वारा उनके दस्तावेजों की सघन जांच की जा रही है.
गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में पहचान पत्रों और प्रवेश पत्रों की सघन जांच
गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा और पुलिस टीम की निगरानी में प्रवेश दिया गया. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए छात्रों को पंक्तिबद्ध तरीके से अंदर भेजा गया, जहां पुलिसकर्मी उनके पहचान पत्रों और प्रवेश पत्रों की सघन जांच कर रहे थे.
डीबीएस कॉलेज में पुलिस ने की छात्रों की जांच
गोविंद नगर स्थित डीबीएस कॉलेज में समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए प्रवेश करते छात्रों की पुलिस द्वारा सघन जांच की गई. परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मी छात्रों के पहचान पत्रों और प्रवेश पत्रों की जांच कर रहे हैं, साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी प्रतिबंधित वस्तु परीक्षा हॉल में न ले जाई जा सके.
हेलीजर बोर्डन सेंटर में सख्त चेकिंग के बाद मिला प्रवेश
पनकी स्थित हेलीजर बोर्डन एजुकेशन सेंटर में रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की कड़ी जांच की गई. परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह आठ बजे से शुरू हुआ। अभ्यर्थियों की तलाशी के साथ-साथ बायोमेट्रिक चेकिंग भी की गई. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले छात्रों से उनके बेल्ट, मोबाइल फ़ोन और घड़ियां जमा करवा ली गईं, जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई.
हमीरपुर जनपद के 15 केंद्रों में शुरू हुई यह आरओ, एआरओ की परीक्षा, अलग-अलग जनपदों से 6528 अभ्यर्थी आए हैं.परीक्षा केंद्रों में 849 कक्ष निरीक्षकों व 75 अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है. परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में शुरू कराई जा रही है. परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी की जा रही है.
प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें 140 सामान्य अध्ययन के और 60 सामान्य हिंदी के होंगे. हर गलत जवाब पर अंक कटेंगे. परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद की गई है. हर केंद्र पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जोकि परीक्षा केंद्र के स्टॉफ के साथ अभ्यर्थियों की तलाशी कराएंगे.