यूपी में बारिश कहर बदस्तूर जारी है हालांकि हमीरपुर में अब तक जो यमुना और बेतवा का प्रचंड रूप दिख रहा था उसमे थोड़ी सी राहत मिलती दिख रही है लेकिन यमुना अब भी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर व बेतवा खतरे के निशान पर बह रही है. सीतापुर जिले में बारिश का सिलसिला जारी है. रुक-रुककर हो रही रही बारिश के चलते एक घर की कच्ची दीवार ढह गई. इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग घायल हुआ है. बांदा में यमुना व केन में बाढ़, पलायन कर रहे लोग बांदा में अभी भी बाढ़ का प्रकोप है यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तो वहीं केन नदी लगातार कम होने का नाम नहीं ले रही है.
हमीरपुर से मिली जानकारी के अनुसार यहां तेजी से घट रहे यमुना और बेतवा के जलस्तर से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बाढ़ ग्रसित इलाकों से पानी उतरने लगा है लेकिन यमुना खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर व बेतवा खतरे के निशान पर बह रही है 24 घण्टे से हो रही लगातार बारिश से बाढ़ में आई गन्दगी हो रही साफ हो रही है लेकिन रोड किनारे बसेरा बनाए हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए यह मुसीबत बन रही है. इधर जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने में लगा है.
बांदा में यमुना व केन में बाढ़, पलायन कर रहे लोग बांदा में अभी भी बाढ़ का प्रकोप है यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तो वहीं केन नदी लगातार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बांदा से अन्य जनपदों को जोड़ने वाले लगभग सभी प्रमुख मार्गों के ऊपर से पानी चल रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अलावा एक दो मार्ग ही खुले हैं, नहीं तो सभी मार्गों के ऊपर पानी चलने के चलते आवा गमन ठप है. नाव से आवागमन किया जा रहा है. राहत सामग्री भी नाव के द्वारा पहुंचाई जा रही है. जिन लोगों के गांव में घरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. वह पलायन कर सड़क के किनारे शेल्टर होम बनाकर के रहने के लिए मजबूर हैं.
मीरजापुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा मीरजापुर: मीरजापुर में गंगा खतरे की निशान से काफी ऊपर बह रही है.बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है. स्थानीय लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है. भोजन में पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, और मिठाई शामिल हैं. इसके अलावा, प्रशासन और स्थानीय प्रधानों द्वारा भजन तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं. फंसे हुए लोगों को नाव द्वारा सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है.
मुजफ्फरनगर में मामा के घर जा रहा युवक बुलेट सहित गड्ढे में गिरा मुजफ्फरनगर में एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक साहिब अपने मामा के घर मदीना कॉलोनी जा रहा था, लेकिन वह घर जाते समय सड़क में मौजूद पानी भरे हुए गहरे गड्ढे में बुलेट सहित गिर गया. युवक ने शोर मचा कर स्थानीय लोगों को अपनी मदद के लिए बुलाया. शोर सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया हालांकि उसके बाद उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को मोटे-मोटे रस्से डाल कर बहुत मुश्किल के बाद बाहर निकाला.