राफेल को खिलौना बताकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बने पाकिस्तानी न्यूज चैनल के स्टार, खूब चल रहा बयान

राफेल पर बयान देकर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पाकिस्तानी मीडिया के स्टार बन गए. ARY न्यूज ने अजय राय के बयान को प्राइम टाइम में चलाकर भारत की एकजुटता और सुरक्षा पर सवाल उठाया.

दरअसल, अजय राय ने 4 अप्रैल को वाराणसी में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. राफेल लड़ाकू विमान को ‘खिलौना’ बताते हुए कहा था- राफेल पर नींबू-मिर्ची लटकाकर हवाई अड्डों पर खड़े कर दिए गए हैं.

चैनल ने प्राइम टाइम में चलाया बयान: ARY न्यूज ने अजय राय के बयान को चलाया. हेडलाइन में लिखा- राफेल विमानों को नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा किया गया है. न्यूज एंकर बोल रही थी- भारतीय सियासतदान (नेता) अजय राय ने मोदी सरकार की तोहम परस्ती (अंधविश्वास) का मजाक उड़ाया है. पूरा मुल्क दहशतगर्दी का शिकार है और मोदी सरकार बस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.

अजय राय ने पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था- राफेल लड़ाकू विमानों को सरकार ने नींबू-मिर्ची लटकाकर हवाई अड्डों पर खड़ा कर दिया है. आतंकी हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन इन विमानों का कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा.

BJP प्रवक्ता ने किया पलटवार: BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अजय राय के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा- अजय राय ने राफेल को खिलौना कहकर देश की सेना का अपमान किया है. यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया इसे प्रोपगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रहा है. कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.

नेहा सिंह राठौर भी पाकिस्तान में हो चुकी हैं वायरल: नेहा सिंह राठौर का एक वीडियो पाकिस्तान में वायरल हुआ था. नेहा राठौर के वीडियो को PTI Pramotion नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया था. इस वीडियो के साथ लिखा गया, ‘इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए करेगी.’

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!