यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कल 25 अप्रैल को दोपहर में होगा जारी

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 जारी कर दिया जाएगा. करीब 51 लाख से अधिक छात्रों को इस घड़ी का इंतजार था. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोनों कक्षाओं बोर्ड परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे.

यूपी बोर्ड ने अब आधिकारिक रूप से परिणाम जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम 25 अप्रैल 2025 दोपहर 12:30 घोषित किए जाएंगे.

छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in  पर देख सकेंगे.

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सिर्फ अपना रोल नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा, जिसके बाद स्क्रीन पर उनकी प्रोविजनल मार्कशीट दिखाई देगी. छात्र इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में करीब 51.37 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए लगभग 1.5 लाख शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और ऑडियो रिकॉर्डर्स की मदद से निगरानी की गई. यह व्यवस्था इसलिए की गई ताकि मूल्यांकन में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके.

पिछले साल ऐसा रहा था यूपी बोर्ड का रिजल्ट: पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं में कुल 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जिनमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था. जहां 93.40 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई थीं, वहीं 86.05 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की थी. 12वीं में ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60 रहा था, जिसमें 88.42 प्रतिशत लड़कियां और 77.78 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. इस बार भी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को उम्मीद है कि परिणाम और भी बेहतर होंगे.

बोर्ड रिजल्ट के साथ ही टॉप रैंक हासिल करने वाले छात्रों के नाम, ओवरऑल पास प्रतिशत और लड़कों-लड़कियों का वर्गीकृत रिजल्ट भी जारी करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें, ताकि जैसे ही रिजल्ट जारी हो, वे बिना किसी देरी के अपना परिणाम देख सकेंगे.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!