घाटमपुर में कानपुर-सागर हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर, दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल; हैलट रेफर

कानपुर के घाटमपुर में कानपुर-सागर हाइवे पर कूष्मांडा देवी मंदिर के पास देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में हमीरपुर के रमना कमालपुर निवासी दिलीप यादव (30) और महाराजपुर निवासी वृंदावन (42) गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों चालक अपने-अपने ट्रक के केबिन में फंस गए. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों चालकों को केबिन से बाहर निकाला. घायलों को पहले घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.

पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को हाइवे से हटाकर किनारे कर दिया. इसके बाद हाइवे पर यातायात बहाल हो गया. घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. .

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!