UP के मेरठ में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया. यहां सिवाल खास में नमाज के बाद मुस्लिमों के दो पक्षों में फायरिंग पथराव भी हुआ. संघर्ष में छह से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
कस्बा सिवालखास में सोमवार को ईद की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समाज के लोग फातिया पढ़ने के लिए नहर वाले कब्रिस्तान में जमा थे. इस दौरान फातिमा पढ़ने के दौरान दो पक्षों में एक दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर कहासुनी हो गई.
कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गए. इस दाैरान जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुआ. कई लोगों के सफेद कुर्ते पायजामों पर कीचड़ भी उछाला. दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई. घटना से माैके पर भगदड़ मच गई.
ग्रामीणों के अनुसार विवाद नियात और बदाम खानदानों के बीच हुआ है. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्ति घायल हुए हैं. पुलिस मौके पर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है.





