कानपुर के महाराजपुर में किशोरी से गैंगरेप में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को भागे प्रेमी की तलाश

कानपुर के महाराजपुर में किशोरी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बाल आपचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. किशोरी की नाक की कील न निकलने पर दरिंदों ने रुपए छीनने के बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में किशोरी ने जुल्म भरी दास्तां एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल में किशोरी व उसके दोस्त का साथ बैठे व पीछा करते वीडियो मिला है.

महाराजपुर में रहने वाली किशोरी 26 जुुलाई को फतेहपुर गाजीपुर के खेसहन निवासी महेश के साथ सरसौल में घूम रही थी. इस दाैरान दोनों सूनसान जगह पर बैठकर बात कर रहे थे. तभी बाइक से आए दो आरोपियों ने वीडियो बनाकर उन्हें धमकी देकर 7 हजार रुपए की मांग की. विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की तो प्रेमी प्रेमिका को अकेला छोड़कर भाग गया.

नाक की कील निकलने का विरोध करने पर आरोपियों किशोरी के साथ गैंगरेप किया. मामले में पुलिस की 3 टीम ने सरसौल के नारायणपुर अंडरपास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि महाराजपुर के मोहनखेड़ा निवासी दिव्यांशु उर्फ लौकी को जेल भेजने के अलावा बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

मामले में प्रेमी महेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है. घटनास्थल पर 4 घंटे बैठी रही किशोरी एडीसीपी पूर्वी अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि दिव्यांशु उर्फ लौकी और उसके नाबालिग दोस्त ने जिस वक्त किशोरी से गैंगरेप किया, उसी समय वह सदमे में जा चुकी है. वारदात के बाद किशोरी करीब चार घंटे घटनास्थल पर गुमसुम बैठी रही. कहीं वारदात के वक्त का वीडियो तो नहीं बनाया प्रेमी युगल जिस वक्त सुनसान जगह बैठे थे.

उस समय आरोपियों ने उनका वीडियो बनाया था  जिसे वायरल करने की धमकी की बात सुन प्रेमी फरार हो गया. फिर गैंगरेप के दौरान तो आरोपियों ने कहीं वीडियो नहीं बनाया, इसको लेकर पुलिस में संशय बरकरार है. एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल में किशोरी व उसके दोस्त का साथ बैठे व पीछा करते वीडियो मिला है. फिलहाल, आरोपियों ने अगर इस तरह कोई वीडियो बनाकर डिलीट किया होगा तो उसे रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!