भारत के जवाब से बिलबिलाए ट्रंप ने कहा ’24 घंटे में भारत पर लगाऊंगा भारी टैरिफ…’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपना रुख दोहराया कि वह भारत पर टैरिफ दरें बढ़ाने जा रहे हैं. सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने भारत विरोधी अड़ियल रुख दिखाते हुए नई दिल्ली को नई धमकी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत एक ‘अच्छा’ व्यापारिक साझेदार नहीं है. इसलिए वो अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ बढ़ा देंगे. अमेरिका ने भारत पर कुछ दिन पहले 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी उसके बाद वो बार-बार रूसी क्रूड ऑयल के नाम पर भारत को आंखे दिखा रहे हैं, हालांकि कई एक्सपर्ट्स का ये मानना है भारत को ट्रंप के पिछले वाले 25 फीसदी टैरिफ या संभावित कितने फीसदी टैरिफ से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.

इस ऐलान से पहले ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि भारत भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है और उसे बेचकर मुनाफा भी कमा रहा है. उन्होंने कहा था कि रूस के साथ व्यापार को लेकर वो भारत पर टैरिफ बढ़ाएंगे.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक संदेश में कहा था, ‘भारत न केवल रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए इस तेल का एक बड़ा हिस्सा बाजार में बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है. भारत को परवाह नहीं है कि रूस की युद्ध मशीनरी से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं. इसलिए, मैं भारत पर टैरिफ बढ़ाने जा रहा हूं.’

ट्रंप की धमकी पर क्या बोला भारत?

ट्रंप की धमकी को भारत ने ‘अनुचित और तर्कहीन’ बताया. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ट्रंप की टिप्पणी के संबंध में अमेरिका की आलोचना की. मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका जहां एक तरफ खुद रूस के साथ व्यापार कर रहा है, वहीं, दूसरी तरफ भारत-रूस के व्यापार पर उंगली उठा रहा है. पिछले साल, कड़े प्रतिबंधों और टैरिफ के बावजूद, अमेरिका ने रूस के साथ लगभग 3.5 अरब डॉलर का व्यापार किया था.

विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस दोहरे रवैये पर कहा, ‘अमेरिका अब भी रूस से अपने परमाणु इंडस्ट्री के लिए यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इंडस्ट्री के लिए पैलेडियम, उर्वरक और केमिकल आयात करता है.’ विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया, ‘किसी भी प्रमुख अर्थव्यवस्था की तरह, भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.’

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!