20 मई यानी आज दूसरा बड़ा मंगल आज है इसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है, उसे परम पुण्य की प्राप्ति होती है. ज्येष्ठ मास में आने वाला हर मंगलवार बहुत ही शुभ माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमानजी भगवान श्रीराम से पहली बार ज्येष्ठ माह में मंगलवार को ही मिले थे, इसलिए ये दिन और भी अधिक खास हो जाता है. तो चलिए जानते हैं कि दूसरे बड़े मंगल पर आज कौन सा शुभ योग बन रहे हैं और पूजन विधि क्या है.
दूसरा बड़ा मंगल शुभ योग
दूसरे मंगल पर आज धनिष्ठा नक्षत्र और द्विपुष्कर योग का संयोग बन रहा है. धनिष्ठा नक्षत्र की शुरुआत 19 मई यानी कल शाम 7 बजकर 29 मिनट पर हो चुकी है. वहीं, द्विपुष्कर योग आज सुबह 5 बजकर 28 मिनट से शुरू हो चुका है. इस बीच आप भगवान हनुमान की पूजा कर सकते हैं.
इस पूजन विधि से प्रसन्न होंगे बजरंग बली
बड़े मंगल पर हनुमान पूजा का खास महत्व होता है. इस दिन हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और उन्हें गुलाब की माला अर्पित करें. आज के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन बजरंग बली के साथ 108 बार प्रभु श्रीराम का नाम लेने हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को हर तरह के संकट से दूर रखते हैं. बड़े मंगल के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
बड़े मंगल पर दूर करें मंगल दोष
बड़े मंगल पर मंगल से जुड़े दोष आसानी से समाप्त किए जा सकते हैं. इस दिन हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाने से मंगल दोष दूर होता है. बड़े मंगलवार पर हनुमान चालीसा की चौपाइयों का जाप और सुंदरकांड का पाठ करने से भी विशेष कृपा मिलती है. हनुमान जी को चोला चढ़ाने से शुभ फल मिलते हैं. हनुमान भक्तों को बड़े मंगलवार के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.