सावन महीने का आखिरी सोमवार आज 4 अगस्त 2025 को पड़ रहा है. इसके बाद 9 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ ही भगवान शिव का यह पवित्र महीना समाप्त हो जाएगा. चौथे और आखिरी सावन सोमवार पर 3 शुभ योग सर्वार्थ सिद्धि, ब्रह्म और ऐंद्र योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों में भगवान शिव की पूजा करना अपार फल देगा. लेकिन शिव शंकर को समर्पित सावन सोमवार के दिन कुछ गलतियां करने से जरूर बचें. ताकि आपको पूजा का पूरा फल मिले और भगवान शिव प्रसन्न होकर कृपा करें.
सावन सोमवार के दिन क्या न करें?
सावन सोमवार व्रत के दिन कुछ बातों का ध्यान रखें और ये गलतियां ना करें.
– गलती से भी सावन सोमवार के दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें. उस पर भगवान शिव की पूजा करते समय तो काले, नीले और ग्रे कलर के कपड़े भूलकर भी ना पहनें. सावन सोमवार के दिन सफेद या हल्के रंग के कपड़े ही पहनें.
– सावन सोमवार का दिन बेहद पवित्र होता है, इस दिन ना तो किसी से झूठ बोलें, ना बुरा बोलें, ना किसी का दिल दुखाएं. हर तरह के नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
– शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय ध्यान रखें कि उस पर सिंदूर, केतकी के फूल, हल्दी, तुलसी अर्पित ना करें. इससे शिव जी नाराज हो सकते हैं.
– शिव पूजा में शंख का इस्तेमाल भी नहीं होता है. ना ही शंख से शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
– सावन सोमवार व्रत रखकर रहे हैं तो दिन में सोने से बचें. ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की आराधना करें.
– शिवलिंग पर नारियल चढ़ाना भी वर्जित माना गया है.
– सावन सोमवार व्रत ना भी कर रहे हों तो भी ना तो घर में तामसिक चीजें लाएं और ना ही उनका सेवन करें.
सावन सोमवार पर जलाभिषेक मुहूर्त
आखिरी सावन सोमवार पर ब्रह्म मुहूर्त के अलावा 2 और शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें जलाभिषेक करना बेहद शुभ फल देगा. जलाभिषेक के लिए आज 4 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त दोहपर 02:42 मिनट से दोपहर 03:36 मिनट तक रहेगा. वहीं अमृत काल शाम 05:47 मिनट से शाम 07:34 मिनट तक रहेगा.
शुभ योग
ब्रह्म योग- 07:04 AM तक
इंद्र योग- 07:04 AM से 5 अगस्त की सुबह 7:24 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धी योग – सुबह 06:02 से लेकर सुबह 09:12 बजे तक.
अशुभ समय
राहुकाल-सुबह 07:25 से लेकर सुबह 09:05 तक.
यम गण्ड- सुबह 10:55 से लेकर दोपहर 12:33 तक.
कुलिक काल- दोपहर 02:10 से लेकर दोपहर 03:48 तक.
दिशा शूल- पूर्व दिशा