शुक्रवार के ये अचूक उपाय देते हैं धन-दौलत के साथ खुशहाली, इन टोटकों से मां लक्ष्‍मी करती हैं घर में प्रवेश

धन की देवी मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न हो जाएं तो जीवन में धन-समृद्धि की कमी नहीं होती है. जीवन सुख से गुजरता है. मां लक्ष्‍मी को शुक्रवार का दिन प्रिय है इसलिए लक्ष्‍मी माता को प्रसन्‍न करने के लिए शुक्रवार को उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए. साथ ही लाल किताब और ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए टोटके-उपाय भी कर सकते हैं. ये उपाय धन प्राप्ति में मददगार साबित हो सकते हैं. जानिए धन प्राप्ति के शुक्रवार के उपाय-

शुक्रवार के टोटके-उपाय

लक्ष्‍मी जी को प्रसन्‍न करने से पहले यह बात जान लें कि मां लक्ष्‍मी वहीं वास करती हैं जहां साफ-सफाई हो. चूंकि लक्ष्‍मी जी शाम के समय भ्रमण पर निकलती हैं इसलिए रोजाना सुबह या दोपहर तक अपने घर की साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. साथ ही घर में कबाड़ ना इकट्ठा होने दें.

– शुक्रवार की रात को विधि-विधान से मां लक्ष्‍मी की पूजा करें. इसके लिए पहले स्‍नान करें और सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. पूजा में लक्ष्‍मी जी को कमल का फूल, दूध से बनी मिठाई और सिक्के अर्पित करें. लक्ष्‍मी जी को मखाने की खीर या चावल की खीर का भोग बेहद प्रिय है. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब धन-दौलत देती हैं.

– लक्ष्‍मी जी को शंख अर्पित करें. इसके लिए किसी लक्ष्‍मी मंदिर में जाकर भी शंख चढ़ा सकते हैं. इससे सेहत बेहतर होती है.

– शुक्रवार को एक रुपये का सिक्का लें और उसे मंदिर में रख दें. फिर अगले दिन उस सिक्‍के लाल कपड़े में बांधकर अपने पास पर्स या तिजोरी में रख लें. धन बढ़ने लगेगा.

–  शुक्रवार की रात अष्टलक्ष्मी (माता लक्ष्मी के आठ स्वरूप) की पूजा करना बेहद फलदायी होता है. ऐसे जातक के पास कभी धन की कमी नहीं होती है. ऐसे घर में मां लक्ष्‍मी हमेशा वास करती हैं.

– लक्ष्‍मी जी की कृपा पाने के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना भी बहुत लाभ दायी होता है.

– हल्दी में थोड़ा सा पानी मिलाकर अपने घर के बाहर मेन गेट के दोनों तरफ लक्ष्‍मी जी के पैर के चिन्ह और स्वास्तिक बनाएं.

Hot this week

पकड़ी गयी दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन, पुलिस ने 2 और को दबोचा

दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!