रोहित शर्मा का संन्यास, फिर विराट कोहली का संन्यास… अब कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? भारतीय क्रिकेट जगत इस समय इसी सबसे बड़े सवाल से जूझ रहा है. रोहित ने टेस्ट कप्तानी का सिंहासन त्यागा, अब सिंंहासन के कई दावेदार हैं. या कहें तो इस समय टीम इंडिया में टेस्ट कप्तानी के मोटा-मोटी पांच दावेदार हैं.
शुभमन गिल और ऋषभ पंत IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में कप्तानी कर रहे हैं. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की टेस्ट में कमान संभाल चुके हैं. केएल राहुल तो आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं. रवींद्र जडेजा इस समय टीम इंडिया में उम्र के लिहाज से सबसे ज्यादा सीनियर हैं. यही कुछ बातें इन पांचों खिलाड़ियों को उनके कप्तान बनने का दावेदार बनाती हैं. 36 साल के जडेजा के समर्थन में तो रविचंद्रन अश्विन भी उतर पड़े और यहां तक कह दिया कि उनको कम से कम दो साल तक कप्तानी के ऑप्शन पर देखना चाहिए.
भारत को इंग्लैंड दौरे पर कुल 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 23 मई को संभावित है. इसी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसे भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर के साथ टीम इंडिया का भावी टेस्ट कप्तान संबोधित कर सकता है.
खिलाड़ियों की कमजोरी और मजबूती
1: जसप्रीत बुमराह: 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में कप्तानी कर चुके हैं, वहीं वो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहल पर्थ और सिडनी टेस्ट की कप्तानी कर चुके हैं. यह बात उनके पक्ष में जाती है, लेकिन उनका अचानक इंजर्ड हो जाना सवाल खड़े करता है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में भी सभी टेस्ट मैच खेलेंगे, यह भी सवाल है क्योंकि वो हाल में इंजरी से वापस लौटे हैं.
2: शुभमन गिल: 25 साल के शुभमन गिल IPL में गुजरात टाइटन्स की कमान संभाल रहे हैं, वो 2018 में भारतीय अंडर 19 टीम की उपकप्तानी कर चुके हैं. जो बात उनके पक्ष में जाती है.
वहीं रिपोर्टों के मुताबिक गिल कप्तानी बनने की रेस में सबसे आगे हैं, क्योंकि उनकी हाल में हेड कोच गौतम गंभीर से भी मुलाकात हुई थी. कमजोरी की बात की जाए तो गिल इतने बड़े दौरे के प्रेशर हैंडल कर पाएंगे? इस पर आशंका बनी हुई है.
3: ऋषभ पंत: 27 साल के ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी IPL में संभाल रहे हैं, वो उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट के लिए उनका CV मजबूत दिखता है, पर जिस तरह का प्रदर्शन उनका हालिया IPL में प्रदर्शन (11 मैच 128 रन) और डरी-डरी कप्तानी रही है, वो रेस में पिछड़ते दिख रहे हैं.
4: केएल राहुल: IPL और भारतीय टीम टीम की कप्तानी केएल राहुल कर चुके हैं. उन्होंने 12 वनडे और 3 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाली है. जो फिलहाल उन्हें कप्तानी के अनुभव के लिहाज से भारतीय टीम में सबसे आगे रखता है. 33 साल के राहुल के साथ एक कमजोरी जो दिखती है वो है उनका ऊपर नीचे होता प्रदर्शन और उनकी उम्र… ऐसे में उन्हें मुश्किल ही कप्तानी दी जाएगी.
5: रवींद्र जडेजा: 36 साल के जडेजा को लेकर हाल में उनके खास दोस्त रविचंद्रन अश्विन ने बयान दिया था कि उनको कप्तानी दी जानी चाहिए और 2 साल तक कैप्टेंसी ऑप्शन के तौर पर देखा जाना चाहिए. अश्विन ने यह भी कहा कि जडेजा के नेतृत्व में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाकर ट्रेंड किया जा सकता है. वैसे अश्विन ने बुमराह का भी नाम लिया था.
जडेजा अंडर 19 में सौराष्ट्र के लिए और IPL में चेन्नई के लिए कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि जडेजा को बतौर कप्तान देखा जाए तो उनके आंकड़े जोरदार नहीं है. आईपीएल 2022 में जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी की थी. तब तब चेन्नई की टीम ने 8 मैचों में से केवल 2 मैच जीते थे. वहीं जडेजा ने 10 मैचों में 19.33 के एवरेज और 118 के स्ट्राइक रेट से महज 116 रन बनाए, फिर उनसे कप्तानी ले ली गई थी.
इंग्लैंड की धरती पर कैसा रहा इनका रिकॉर्ड ?
1: ऋषभ पंत: इंग्लैंड में (2018-2022)- 9 टेस्ट की 17 पारियों में 32.70 की औसत से 556 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. 146 उनका उच्चतम स्कोर है.
2: शुभमन गिल: इंग्लैंड में (2021-2023)- 3 टेस्ट की 6 पारियों में 14.66 की औसत से 88 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 28 रहा.
3: रवींद्र जडेजा: इंग्लैंड में (2014-2023)- 12 टेस्ट की 23 पारियों में 29.18 के एवरेज से 642 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक के अलावा 3 अर्धशतक जमाए. 104 उनका उच्चतम स्कोर है. इस स्पिन ऑलराउंडर ने 27 विकेट चटकाए
4: केएल राहुल: इंग्लैंड में (2018-2021): 9 टेस्ट की18 पारियों में 34.11 की औसत से 614रन बनाए हैं. यहां 2 शतक और एक अर्धशतक उनके नाम हैं. 149 उनका उच्चतम स्कोर रहा.
5: जसप्रीत बुमराह: इंग्लैंड में (2018-2021): 9 टेस्ट मैचों में 11.90 के एवरेज से 131 रन बनाए. वहीं 37 विकेट भी झटके. गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/64 रहा था.
इंग्लैंड में कप्तानी करने वाले हालिया कप्तान
विराट कोहली (2018-2021) ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. उनकी कप्तानी में वहां भारत को 3 टेस्ट में जीत मिली, जबकि 5 मैच गंवाने पड़े. एक टेस्ट ड्रॉ रहा. जसप्रीत बुमराह (2022) को इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में एक ही टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला, जिसे भारत ने गंवा दिया.
रोहित ने कभी भी भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की थी. हालांकि रोहित ने WTC फाइनल 2023 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में कप्तानी की थी, जो तब दोनों ही देशों के लिए न्यूट्रल वेन्यू था.
इंग्लैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की धरती पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अब तक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से भारत को सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों में हार झेलनी पड़ी. 22 मैच ड्रॉ रहे.
महेंद्र सिंह धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर खराब रिकॉर्ड रहा. 9 टेस्ट मैचों में भारत को एक ही जीत मिली, जबकि इंग्लिश टीम को 7 में जीत मिली. एक मैच ड्रॉ रहा. Advertisement
20 जून से शुरू हो रही है सीरीज: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. फिर मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस रोमांचक सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाना है.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन