कानपुर के दामोदर नगर में किडनैपिंग नहीं, क्राइम ब्रांच ने उठाया; नोएडा में 6 लाख की लूट से कनेक्शन

कानपुर में सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को उठाया. उनके पास से लूट में शामिल कार बरामद कर ले गए हैं. नोएडा के सेक्टर 113 में 6 लाख की लूट हुई थी जिसमें इसी कार का इस्तेमाल किया गया था. नोएडा की क्राइम ब्रांच से 8 लोगों की टीम 3 कार से कानपुर पहुंची थी.

कानपुर पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी. ऐसे में शुरुआत में पता नहीं चल सका. परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताई.

परिजनों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी:  बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर इलाके में सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे 3 कार से 8 लोग आए. दरवाजा खटखटाने के बाद 21 वर्षीय युवक आयुष राजपूत को उठाकर ले गए. परिजनों ने कंट्रोल रूम में अपहरण की सूचना दी.

युवक के साथ ही उसके घर के बाहर खड़ी कार भी अपने साथ ले गए. घर वालों की सूचना पर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी. वहीं, दूसरी तरफ युवक के बुआ के लड़के को भी कुछ लोग नौबस्ता के मछरिया क्षेत्र से उठा ले गए हैं. पुलिस ने कहा- शुरुआती जांच में पता चला कि पुलिस टीम ने दोनों को उठाया है.

आयुष ने जैसे गेट खोला, जबरन कार में बैठा लिया: दामोदर नगर निवासी अजय राजपूत प्राइवेट नौकरी करते हैं. परिवार में पत्नी उर्मिला एक बेटा आयुष राजपूत (21) और 5 साल की छोटी बेटी रहती है. दूसरे फ्लोर पर छोटे भाई राजेश का परिवार रहता है. सुबह राजेश अपने काम पर 7 बजे चला गया था और अजय नाइट ड्यूटी पर थे.

उर्मिला के मुताबिक, 7:30 बजे करीब काले रंग की तीन कार से 7-8 लोग घर के बाहर आते हैं. गेट खटखटाते हैं, जैसे ही आयुष गेट खोलता है तो वे लोग उसे पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठा लेते हैं. उसे अपने साथ ले जाते हैं. कार सवार कुछ लोग घर के बाहर खड़ी भांजे शोभित की एक्सयूवी कार भी अपने साथ ले गए हैं. उन्हें यह भी पता होता है कि घर में चाबी कहां रखी है.

बुआ के लड़के को भी उठा ले गए: मछरिया में रहने वाले आयुष की बुआ का बेटा रिषभ को भी कुछ लोग उठाकर ले गए हैं. रिषभ कॉल सेंटर चलाता है. आयुष ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी हैं. बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस टीम के उठाने की बात सामने आई हैं.

उर्मिला ने घटना की जानकारी पहले अपने पति अजय राजपूत को दी. अजय जैसे ही घर पहुंचे तो देखा कि आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा है, तभी उन्होंने घटना की जानकारी 112 में दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!