रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता के ‘बवाली कमेंट’पर मचा हंगामा, BJP ने जमकर लताड़ा

रोहित शर्मा ने रनों और शतकों की बारिश कर भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं. कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने कई सफलताएं हासिल की हैं. रोहित शर्मा ने भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उपविजेता रहा था. मौजूदा समय में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

कांग्रेस नेता ने किया ‘बवाली कमेंट’!

इसी बीच कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा पर एक बवाली कमेंट कर विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा की बॉडी शेमिंग करते हुए उन्हें मोटा बताया है. सिर्फ इतना ही नहीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की कप्तानी को देश के इतिहास में ‘सबसे खराब’ बताया है. साथ ही उन्हें वजन कम करने की सलाह भी दी है. शमा मोहम्मद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. वजन कम करने की जरूरत है. और हां, भारत का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान.’

विवाद बढ़ने पर मच गया हंगामा

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के इस कमेंट की हर जगह निंदा हो रही है. विवाद बढ़ने पर शमा मोहम्मद को अपना पोस्ट भी डिलीट करना पड़ा. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनके पोस्ट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली भाजपा नेता राधिका खेड़ा ने अपनी पूर्व पार्टी पर ‘दशकों तक एथलीटों को अपमानित करने’ का आरोप लगाया है.

BJP ने जमकर लताड़ा

कांग्रेस और शमा मोहम्मद पर हमला बोलते हुए राधिका खेड़ा ने एक्स पर लिखा, ‘यह वही कांग्रेस है, जिसने दशकों तक एथलीटों को अपमानित किया, उन्हें मान्यता देने से इनकार किया और अब एक क्रिकेट के दिग्गज का मजाक उड़ाने की हिम्मत कर रही है? भाई-भतीजावाद पर पनपने वाली पार्टी एक चैंपियन को उपदेश दे रही है?’ राधिका खेड़ा ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने भारत को वर्ल्ड कप (T20) में जीत दिलाई, लेकिन कांग्रेस नेता अपनी पार्टी को बिना किसी उथल-पुथल के संभालने के लिए संघर्ष करते रहे.

जयराम रमेश पर भी कटाक्ष

राधिका खेड़ा ने जयराम रमेश पर भी कटाक्ष किया और उनसे आग्रह किया कि वे भारत को गौरव दिलाने वाले क्रिकेटर पर निशाना साधने के बजाय कांग्रेस पार्टी की घटती प्रासंगिकता, विश्वसनीयता और चुनावी स्थिति पर ध्यान दें. राधिका खेड़ा ने कहा, ‘कांग्रेस को भारत के गौरव पर सस्ते प्रहार करने से पहले अपने डूबते वंश के बारे में चिंता करनी चाहिए!’

शमा मोहम्मद ने दी सफाई

शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा पर अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उनका ट्वीट एथलीट की फिटनेस के बारे में एक सामान्य टिप्पणी थी, न कि बॉडी शेमिंग का उदाहरण. आलोचनाओं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘यह बॉडी शेमिंग नहीं थी. मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए, और मुझे लगा कि उनका (रोहित शर्मा) वजन थोड़ा ज़्यादा है, इसलिए मैंने बस इसके बारे में ट्वीट किया.’

प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस को घेरा

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि जो भी देशभक्त देश के लिए अच्छा करेगा, कांग्रेस उसका विरोध करेगी. उन्हें इस बात से दिक्कत है कि रोहित शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान ने देश के लिए अच्छा किया और न्यूजीलैंड को हराया… यह भी कांग्रेस पार्टी की देशभक्ति पर सवाल उठाता है. यह अब भारत के लोगों के सामने पूरी तरह से स्पष्ट है कि जो भारत का समर्थन करता है, देशभक्त है, जो भारत के लिए अच्छा करता है, उसका कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी; जो देश के खिलाफ बोलता है उसका समर्थन किया जाएगा.’

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!