UP के मेरठ में सोमवार को एक विशालकाय अजगर मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. किसी तरह वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। अजगर की लंबाई 18 फीट और वजन लगभग 80 किलो है. रेस्क्यू करके अजगर को हस्तिनापुर वन रेंज के कौरव वन ब्लॉक के जंगलों में (प्राकृतवास) में छोड़ दिया गया.
ये मामला हस्तिनापुर के मवाना क्षेत्र के बातनौर-मंदवाड़ी का है. ग्राम प्रधान मंदवाड़ी ने वन विभाग के गांव में आने-जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले पुल के समीप अजगर होने की सूचना दी. इस सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी खुशूब उपाध्याय ने अजगर के रेस्क्यू के लिए तीन सदस्यीय टीम वन रक्षक अतुल दुबे, वन्य जीव रक्षक धर्मेंद्र ढाका, किशोरी लाल को मौके के लिए रवाना किया. घंटे भर की मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू किया. वन क्षेत्राधिकारी खुशूब उपाध्याय ने बताया कि अजगर को रेस्क्यू करके हस्तिनापुर रेंज ऑफिस लाया गया. बाद में 18 फीट लंबे और करीब 80 किलो वजन वाले अजगर को हस्तिनापुर वन रेंज के कौरव वन ब्लॉक के जंगलों में (प्राकृतवास) में छोड़ दिया गया.