Video: कानपुर के पनकी में धर्म परिवर्तन की सुगबुगाहट को लेकर हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस, अफसर जांच में जुटे

कानपुर के पनकी क्षेत्र में एक सोसाइटी में धर्म परिवर्तन की सूचना फैलने के बाद बजरंग दल समेत अन्य संगठनों ने जमकर हंगामा किया. जिस युवक पर शक था लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने जब फ्लैट की तलाशी ली तो वहां पर धार्मिक किताबों, इंत्र, लोभान व कलमा पढ़ने के लिए मिली चटाई.

देर रात पनकी थाने में युवक ने तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर आधा दर्जन लोगों को उठाया. जिनसे देर रात पूछताछ जारी थी. एडीसीपी वेस्ट के मुताबिक अब तक की जांच में धर्म परिवर्तन का कोई सबूत हाथ नहीं लगा है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पनकी के शताब्दी नगर शिवालिक अपार्टमेंट में सोसाइटी के चुनाव होने हैं. शनिवार देर शाम चुनाव कमेटी के सदस्य फ्लैट में जाकर रजिस्टर मेंटेन कर रहे थे. इसी क्रम में वह फ्लैट नंबर बी-16-4 में पहुंचे. फ्लैट मालिक को आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला.

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्याम दुबे ने अन्य साथियों संग दरवाजा खोला. इसी बीच अंदर कमरे से कलमा पढ़ने की आवाजें सुनाई दीं. वह अंदर पहुंचे तो दो युवतियां, एक किशोरी, दो वृद्ध और दो बच्चे वहां मौजूद थे. एक युवक सामने दरी पर बैठकर सिर पर टोपी लगाए कलमा पढ़ा रहा था.

मौके पर इस्लाम धर्म से जुड़ी पुस्तकें, दीवार पर टंगी स्टीलनुमा तख्ती पर उर्दू में लिखी इबारत व अन्य सामान पड़ा था। सोसाइटी के लोगों को देखकर टोपी लगाए युवक ने वहां से भागने का प्रयास किया मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में बताया बाबा जी से आशीर्वाद लेने आया था. सोसाइटी सदस्यों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए पनकी पुलिस को मामले की जानकारी दी.

आईटीआई ज्वाइंट डायरेक्टर के यहां किराए पर रहता है सहदेव: एडीसीपी वेस्ट विज्येन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि मौदहा हमीरपुर निवासी सहदेव प्रसाद शर्मा (75) तीन महीनों से किराए पर इस फ्लैट में रह रहा है. फ्लैट के मालिक आईटीआई के पूर्व प्रिसिंपल और वर्तमान में ज्वाइंट डायरेक्टर वाराणासी कृष्ण मोहन सिंह हैं.

पंडित सहदेव दैवीय शक्ति से लोगों को राहत देने का दावा करता है. कुछ समय पूर्व सहदेव ने ज्वाइंट डायरेक्टर के बच्चों का भी इलाज किया था  जिसके कारण उन्होंने फ्री में सहदेव को फ्लैट रहने के लिए दे दिया था.

एडीसीपी के मुताबिक फर्रूखाबाद निवासी चूड़ी कारोबारी कासिम के पुत्र जुनैद को मिर्गी के दौरे आते थे जिसका इलाज सहदेव कर रहा था. कासिम के बेटे को फायदा मिला. शनिवार को कासिम एक कव्वाली के कार्यक्रम में चमनगंज आया था. वहां से वो मिठाई और फल लेकर सहदेव से मिलने फ्लैट पर पहुंच गया. इसी बीच आस पास के फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को लगा कि बाबा धर्म परिवर्तन करा रहे है. मौके पर पुलिस फोर्स ने जाकर जांच की गई तो प्रथम दृष्टया धर्म परिवर्तन का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया.

एडीसीपी के मुताबिक सहदेव प्रसाद शर्मा के आवास से उत्तरीपूरा सरकार एवं देवा शरीफ़ गरीब नवाज़ की दो तस्वीर मिली है. जिनको बाबा के भक्तों द्वारा उनको भेंट किया गया है. मंदिर में देवी मां की मूर्ति, हनुमान मूर्ति,भगवान शिव की मूर्ति मिली है. बाबा के साथ दो बालिग लड़कियां अपने परिजनों की सहमति से रहती है. जो जीएनएम की पढ़ाई आस्था नर्सिंग कॉलेज सिंहपुर से कर रही है.

एडीसीपी विज्येन्द्र द्विवेदी ने बताया कि अब तक की गई जांच से धर्म परिवर्तन संबंधी कोई बात प्रकाश में नहीं आई है. यदि कोई अन्य बिंदु प्रकाश में आता है तो उसके अनुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

Hot this week

‘शुभम हमारी पार्टी का नहीं था’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- बयान शर्मनाक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे...

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह-अजीत डोभाल के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनकी अध्यक्षता में...

कांग्रेस ने PM मोदी को दिखाया ‘गायब’, BJP का वार- ये ‘सर तन से जुदा’ वाली हरकत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी...

Topics

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!