बिजली मंत्री एके शर्मा का बांके बिहार मंदिर में जबरदस्त विरोध, न पाटुका पहनाया न दिया प्रसाद

UP के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को शनिवार को बांके बिहारी मंदिर में जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. मंदिर परिसर में महिलाओं ने मंत्री के सामने जमकर नारेबाजी की. महिलाएं बांके बिहारी मंदिर के पास कॉरिडोर के विरोध में ज्ञापन देने पहुंची थीं. ज्ञापन नहीं लिए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने काले पटुके पहनकर कॉरिडोर का विरोध किया. यही नहीं मंदिर में मंत्री को ना पाटुका पहनाया गया, न ही प्रसाद दिया गया.

इस बीच ऊर्जा मंत्री ने पागल बाबा आश्रम स्थित विद्युत केंद्र का लोकार्पण किया. इस दौरान भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी उनके साथ मौजूद रहीं. वृंदावन पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने पत्रकारों से बाचतीत करते हुए कहा कि सभी को साथ लेकर कॉरिडोर बनेगा. उन्होंने कहा कि योजनाएं जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाई जाती हैं.

पुलिस के पसीने छूटे: मंत्री एके शर्मा वृंदावन के श्रीठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. वह पूजा अर्चना कर रहे थे कि तभी गोस्वामी समाज की महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. महिलाओं ने ‘नहीं बनने देंगे कॉरिडोर’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस बीच मंत्री को बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर चार से किसी तरह बाहर निकाला गया. मंत्री को बाहर निकालते समय भी दर्जनों महिलाओं ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने मंत्री को परिसर से किसी तरह बाहर निकाला. बता दें कि गोस्वामी समाज की महिलाएं ओर पुरुष श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास का लगातार विरोध कर रहे हैं.

विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन: इस बीच मंत्री एके शर्मा ने व़ंदावन के पागल बाबा आश्रम स्थित विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वृंदावन में जितना भी विकास हो रहा है, लगता है कि जितना भी करें, उतना कम है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ था. अब भाजपा के कार्यकाल में तेज गति से विकास कराया जा रहा है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!