कानपुर के जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में चमड़ा कारोबारी के घर में घुसकर 90 लाख की चोरी

कानपुर के जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में चोरों ने बड़े चमड़ा कारोबारी के मकान में घुसकर लगभग 90 लाख के नकदी व जेवरात समेत अन्य माल पर हाथ साफ कर चम्पत हो गए. घटना के दौरान पीड़ित कारोबारी पत्नी के साथ मकान के नीचे के तल में सो रहे थे. घर में लगे CCTV कैमरे में तीन नकाबपोश चोर घुसते हुए कैद हुए है. चोर छत के रास्ते से अंदर आये थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर एसीपी कैंट समेत फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने छानबीन की.

जाजमऊ के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी निवासी जावेद आलम चमड़ा कारोबारी हैं. उनकी संजय नगर में टेनरी है. जावेद अपनी पत्नी शमीम बानो के साथ रहते हैं. शमीम बानों ने बताया कि उनकी बेटी अमरीन एमरॉल्ड में रहती है. जो उनके घर में अपने बच्चों जोहा, जिलफ और नाज के साथ आती है और मकान के प्रथम तल में रहती है.

शमीम बानों ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात को बेटी अपने एमरॉल्ड वाले घर में थी। यहां पर उनके साथ पति जावेद थे. वह दोनों मकान के नीचे के तल में सो रहे थे. तड़के करीब साढ़े तीन बजे नकाबपोश तीन चोर घर के पीछे से दीवार फांदकर छत पर आये. इसके बाद सीढ़ी के रास्ते का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे. फिर चोरों ने प्रथम तल में बने कमरे में जाकर अलमारियों को तोेड़कर एक किलो सोने के जेवर, कुछ चांदी के जेवर और ढाई लाख व अन्य सामान समेत 90 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया.

फिर चोर छत के रास्ते से ही भाग गये. घटना के बाद सुबह छह बजे शमीम नमाज पढ़ने के लिए प्रथम तल के कमरे में पहुंची तो अलमारियां टूटी देख उनके होश उड़ गयेे. इसके बाद उन्होंने पति को चोरी की जानकारी दी. फिर सूचना पाकर मौके पर एसीपी कैंट आरती सिंह, जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचा. इसके बाद छानबीन की गई. पुलिस ने इलाके के फुटेज भी देखे हैं.

थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!