कानपुर में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के लोकनायक नगर निवासी राकेश दिवाकर (24) का मोबाइल चोरी हो गया था. उसकी किस्त भरने को लेकर तनाव में नायलॉन की रस्सी से पंखे के सहारे फंदे से लटककर शनिवार देर रात फंदा लगाकर जान दे दी. रविवार सुबह पत्नी ने फंदे पर पति का शव लटका देखा तो चीखनपुकार मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
6 माह पहले खरीदा था मोबाइल: मृतक के बड़े भाई ने बताया कि डेढ़ महीने पहले छोटे भाई का मोबाइल चोरी हो गया था, जिसके बाद उसे किस्त भी जमा करनी पड़ रही थी. जिसको लेकर वह तनाव में था. दादा नगर लोक नायक कालोनी निवासी राकेश दिवाकर (34) मजदूरी करता था. परिवार में पत्नी रेखा, बेटा अनिकेत (8) है। बड़े भाई राजेश ने बताया कि करीब 6 महीने पहले राकेश ने 24 हजार का किस्तों में मोबाइल खरीदा था, जो डेढ़ माह पहले चोरी हो गया था. 2 हजार प्रतिमाह जमा कर रहा था किस्त मोबाइल चोरी होने के बाद राकेश 2 हजार रुपए प्रतिमाह किस्तें भर रहा था. आज उसे किस्त जमा करनी थी, जिसको लेकर वह तनाव में था.
राजेश ने बताया कि कल देर रात खाना खाने के बाद मां मुन्नी के होटल गया था, इसके बाद वह वापस आकर मां के कमरे में सोने चला गया था जिसके बाद नायलॉन की रस्सी से पंखे के कुंडे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी. देर रात होटल से कमरे में पहुंची मां ने पंखे से फंदा लटकता देख परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भिजवाया.