कानपुर में प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार मंगलवार को शहर में थे और इस दौरान कानपुर कोर्ट से एक शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस की कई टीमों को शातिर अपराधी की तलाश में लगाया गया है. तीन सिपाहियों की कड़ी अभिरक्षा के बाद भी चकमा देकर भागा. डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 7 साल की सजा में सजायाफ्ता कैदी नरवल निवासी शकील अहमद मंगलवार को जेल से कोर्ट में पेशी पर आया था. उसकी सुरक्षा में तीन सिपाहियों अमित, संदीप और सिराज को लगाया गया था, लेकिन कोर्ट के बाहर पुलिस कर्मियों को धक्का देकर शातिर अपराधी शकील अहमद फरार हो गया. उसके खिलाफ नरवल थाने में नाबालिग का अपहरण और शादी के लिए मजबूर करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
कोर्ट से शातिर अपराधी के भागने की जानकारी मिलते ही अफसरों के हाथ-पैर फूल गए. कोतवाली थाने की पुलिस समेत कई टीमों को शातिर अपराधी की तलाश में लगाया गया है. डीसीपी ईस्ट ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और लोकल इनपुट की मदद से फरार अपराधी की तलाश की जा रही है. कोतवाली थाने में उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने की भी एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी एक रिपोर्ट भेजी जा रही है. इससे कि उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई हो सके.