Video; बस से टकराकर टैंकर में हुआ लीकेज, घायलों की मदद छोड़ बर्तन लेकर रिफाइंड पर टूट पड़ी भीड़

आगरा में एक सड़क हादसे के बाद मानवता शर्मसार हो गई, जब लोगों ने घायलों की मदद करने की बजाय सड़क पर बिखरे रिफाइंड तेल को भरने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस टैंकर से टकरा गई थी. इससे टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें भरा रिफाइंड तेल सड़क पर फैलने लगा था. लोगों को बस में घायल लोगों को राहत और बचाव की कोई परवाह नहीं थी. वे अपने-अपने बर्तनों में रिफाइंड तेल भरने में जुटे रहे.

दरअसल, फतेहाबाद थाना इलाके में यात्री बस टैंकर में पीछे से टकरा गई थी. इस दौरान बस में सवार 12 सवारियां घायल हो गईं. बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं टैंकर का पीछे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था. टैंकर पीछे से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसमें भरा रिफाइंड तेल सड़क पर बिखरने लगा. रिफाइंड तेल को बिखरते देख आसपास के लोग बर्तन लेकर दौड़ पड़े. कुछ लोग तो 50-50 लीटर तक के ड्रम लेकर रिफाइंड तेल भरने में लगे रहे. इनमें बच्चे भी शामिल थे.

टैंकर में लीकेज से निकलने वाले रिफाइंड को बर्तनों में भरने की होड़ सी लग गई. किसी ने रिफाइंड तेल भरने का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ को भगाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने घायलों समेत अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है. इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है, जिसमें एक्सीडेंट का तो जिक्र है, लेकिन रिफाइंड तेल बर्तनों में भरकर ले जाने की बात नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में कैमरे के सामने आकर बोलने से इनकार कर दिया है. एसीपी फतेहाबाद ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!