कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर सरसौल स्थित जर्जर डीटीसी ट्रेनिंग सेंटर की छत व एक दीवार गिर गई जिससे 2 होमगार्ड दब गए जिनके हाथ पैर में गंभीर चोटें आयीं. घटना की सूचना PRV 4819 द्वारा मिलने पर प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. टीम में प्रभात कुमार चालक रामचन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह, विनय कुमार गौतम और जितेन्द्र कुमार शामिल थे.
बड़ा सवाल – जब टिकरा में कई वर्ष पहले स्वयं का ट्रेनिंग सेंटर बनकर हो चुका तैयार… तो किराये के जर्जर ट्रेनिंग सेंटर में कई वर्षों से आखिर क्यों कराई जा रही ट्रेनिंग? ट्रेनिंग सेंटर में करीब 150 होम गार्ड्स की चल रही ट्रेनिंग.
घायल लक्ष्मीकांत को डायल 108 की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल भेजा गया. शेष प्रशिक्षणार्थियों को DTC ऑफिस बिल्डिंग में स्थानांतरित होने के निर्देश दिए गए. प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है.
मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड्स के प्रशासकीय निरीक्षक श्री लाल साहब के अनुसार, होमगार्ड लक्ष्मीकांत लेटे हुए थे तभी यह हादसा हो गया. उल्लेखनीय है कि यह भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है.
सूचना मिलने पर महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.