कानपुर में भैरव घाट पम्पिंग स्टेशन में अचानक पाइप लाइन फट गई जिससे पानी सड़कों पर आ गया. इतना ही नही पानी वीआईपी रोड और भैरव घाट स्थित बस्ती में भी घुस गया जिससे बस्ती निवासियों में हड़कंप मच गया.
भैरव घाट पम्पिंग स्टेशन से जानी वाली पाइप शनिवार दोपहर को अचानक फट गई जिससे सड़क में फव्वारा निकलने लगा. देखते ही देखते कुछ ही देर में पानी वीआईपी रोड पर भरने लगा जिससे वाहन सवारों को वाहन लेकर निकलने में समस्या होने लगी. इतना ही नही पानी भैरव घाट स्थित बस्ती में भी लोगों के घरों में जा घुसा. जिससे लोग सड़क पर आ गए. वही बस्ती के लोगों ने जलकल और जल निगम को इसकी सूचना दी. बस्ती के लोगों ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ पाइप लाइन फट गई और सड़क पर पानी बहने लगा.
लोगों का कहना था कि घटिया पाइप लाइन डालने से विभागों के भ्रष्टाचार का फव्वारा सड़क से निकल रहा है. घरों में पानी भरने से बस्ती निवासियों में आक्रोश है.