आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट और कारोबारी की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस का कहना है कि चार दिन पहले इस आरोपी ने अपने साथियों के साथ लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इसी के बाद से पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी.
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को लेकर लूट की ज्वेलरी बरामद करने एक फ्लैट पहुंची. यहां आरोपी अमन ने इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन कर गोली चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लगी. हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एनकाउंटर सिकंदरा के अंसल API में बन रहे फ्लैट के पास हुआ. अमन के भाई सुमित को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. ये जगदीशपुरा थाना के बिचपुरी के मघटई के रहने वाले हैं. एक अन्य आरोपी फारुख भी इसी गांव का है, जो अभी फरार है. गिरवी घर छुड़ाने के लिए 2 भाइयों अमन और सुमित ने फारूख के साथ मिलकर 20 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटी थी. चार दिन पहले बालाजी ज्वैलर्स के यहां लूट हुई, विरोध करने पर दुकान मालिक योगेश उर्फ योगेंद्र चौधरी के पेट में बदमाश ने गोली मार दी थी.
जानकारी के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में बदमाश अमन को गोली लगी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी ज्वैलर्स में लूट के दौरान कारोबारी विनय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के मुख्य आरोपी अमन को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.
अमन अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था. दिनदहाड़े हुए इस हमले में बदमाशों ने शोरूम से लाखों रुपये की ज्वैलरी लूटी और विरोध करने पर मालिक को गोली मार दी थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की थी.
घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं. चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को इनपुट मिला कि अमन सिकंदरा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, अमन ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस एनकाउंटर के बाद पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, CCTV में गोली मारते हुए अमन और फारूख दिख रहा है। शुक्रवार सुबह 11 बजे सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास दुकान पर बाइक से दो बदमाश आए, शोरूम के अंदर घुसे। स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया। दुकान में रखी ज्वेलरी और पैसे भरे। बोले- मेरे नीचे जाने तक शांत रहना…वरना जान से मार दूंगा। लुटेरे जैसे ही सीढ़ी से नीचे उतरे, शोरूम मालिक आ गए और बदमाशों को पकड़ लिया. लुटेरों ने खुद को घिरता देख ज्वेलर्स के पेट में गोली मार दी। करीब 20 लाख रुपए के गहने और कैश लेकर दोनों लुटेरे फरार हो गए थे. ज्वेलर को गोली मारते बदमाश CCTV में कैद हुए थे.