कौशांबी में 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाला एनकाउंटर में ढेर, बुलेटप्रूफ जैकेट से बची SHO की जान

UP के कौशांबी में ट्रेलर ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाले संतोष उर्फ राजू को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि 5 लोग कॉपर बेचने की तैयारी में हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार संतोष समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

मुख्य आरोपी संतोष से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया. बताया- उसने पिस्तौल को झाड़ियों में फेंक दिया है. पुलिस संतोष को पिस्तौल बरामदगी के लिए झाड़ियों की ओर लेकर गई. वहां उसने छिपी पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने संतोष को 3 गोलियां मारीं.

गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ के दौरान एसएचओ कोखराज चंद्र भूषण मौर्य और दरोगा मनीष बाल-बाल बच गए. बदमाश की गोली उनके बुलेटप्रूफ जैकेट में जाकर फंस गई.

संतोष के पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 25 साल का संतोष राजभर जौनपुर के खेतासराय का रहने वाला था. मुठभेड़ कोखराज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात 2 बजे हुई.

हाईवे पर ट्रेलर रुकवाकर ड्राइवर को मारी थी: गोली शुक्रवार रात को प्रयागराज-कौशांबी हाईवे पर संतोष ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर एक ट्रेलर रुकवाया. उसने ड्राइवर से बातचीत की और फिर उसे गोली मार दी. वारदात के बाद शव को फेंककर ट्रेलर लेकर फरार हो गए. ट्रेलर में 4 करोड़ रुपए के कॉपर तार लदे थे.

ट्रेलर ड्राइवर गुजरात से कॉपर वायर लेकर प्रयागराज जा रहा था. जब वह समय पर प्रयागराज नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश शुरू की गई. इसी बीच, शुक्रवार को कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे एक शव मिला. पुलिस ने उसकी पहचान अजमेर के रहने वाले साबरमल मीणा (40) के रूप में की.

कॉपर को बेचने की तैयारी में थे, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा: पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। जगह-जगह दबिश दी गई, लोकेशन ट्रेस की गई, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला. रात करीब 1 बजे पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि पांच लोग एक अर्टिगा कार में लूटे गए माल की डील करने वाले हैं.

कोखराज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी संतोष से सख्ती से पूछताछ की गई. उसने ट्रेलर ड्राइवर की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उससे हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसने हथियार झाड़ियों में फेंक दिया है.

झाड़ियों से पिस्टल निकालकर फायरिंग की: संतोष की बताई जगह पर पुलिस उसे लेकर गई. वहां उसने छिपी पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की. बदमाश की गोली एसएचओ कोखराज चंद्र भूषण मौर्य और एक दरोगा के बुलेटप्रूफ जैकेट में जा लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की.

इसमें संतोष को गोली लग गई. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि संतोष के दो अन्य साथी अब भी फरार हैं. उनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!