लखनऊ के मरकज़ी चांद कमेटी ने ईद के चांद देखने की तस्दीक कर दी है. सोमवार (31 मार्च ) को ईद मनायी
जाएगी. रविवार को ईद का चांद नज़र आया है. इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चैयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इसकी घोषणा की. ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 10 बजे अदा की जाएगी. लखनऊ,रांची, गुवाहाटी, हैदराबाद में चांद नजर आया है.
कानपुर में ईद का चांद नजर आते ही लोग एक दूसरे को चांद मुबारक और ईद की बधाई गले मिलकर देने लगे. चांद के दीदार का इंतजार और रमजान की नेकियां और इबादत के बाद सभी मुसलमान ईद की खुशियों को मनाने का बेताबी से इंतजार कर रहे थे. रविवार शाम जैसे ही चांद का दीदार हुआ लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देने लगे.
कानपुर शहर की अलग-अलग मस्जिदों पर लोगों ने किया चांद का दीदार शहर की अलग-अलग मस्जिदों पर चांद के दीदार के लिए लोग पहुंचे. चांद दिखने की तस्दीक के साथ ही फोन पर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ. शहर के मेस्टन रोड स्थित पीली मस्जिद में शहर काजी अब्दुल मामूर मस्जिद छत से ईद के चांद का दीदार कर लोगों को ईद ईद की मुबारकबाद दी.
मगरिब की नमाज के बाद रोजेदारों ने रोज खोलकर जैसे ही चांद देखा. मुसलमानों के चेहरे खिल उठे लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद गले मिलकर देने लगे. पटाखे की आवाज ईद के चांद दिखने के बाद सुनाई देने लगी. मुस्लिम इलाकों की गलियों से लेकर चांद के दीदार करने वाली छतों पर भी लोग एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए नजर आए.
दो शिफ्टों में पढ़ी जाएगी नमाज: सोमवार बड़ी ईदगाह बेनाझाबर में ईद की नमाज दो शिफ्टों में अदा की जाएगी. कमेटी ने 250 वालेंटियर लगाए जाने का फैसला लिया है ,ताकि कोई भी सड़क पर नमाज के लिए न बैठे, ईदगाह में ईद की नमाज ईदगाह के अंदर की अदा की जाएगी.
सड़क पर मुसल्ला ना बिछाएं: अगर कोई भी सड़क पर मुसल्ला भी बिछाएगा ,तो वो खुद जिम्मेदार होगा. ईदगाह कमेटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. उस पर प्रशासन कार्रवाई भी कर सकता है. ” बड़ी ईदगाह कमेटी के सदस्य शारिक नवाज ने पहले ही ये एक कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया है.
इधर लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने भी चांद के दिखने का एलान किया है. अरब देशों सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में 30 मार्च को ईद उल फितर यानी मीठी ईद की मिठास घुली रही. वहीं भारत में माह-ए-रमजान में आखिरी जुमे को अलविदा नमाज पढ़ी गई. इसी के साथ इबादत और पाकीजगी वाले रमजान के 29 रोजे पूरे हुए. शाम को लोगों ने बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार किया, आखिर शाम को दीदार-ए-चांद हुआ.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है.