UP के सहारनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में चीन के मांझे में करंट आने से एक किशोर बुरी तरह झुलस गया। किशोर बिजली के तारों में फंसे मांझे को छुड़ा रहा था. परिजन आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया. ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया, देर रात उसकी मौत हो गई.
शनिवार को नुमाइश कैंप स्थित गोपाल नगर निवासी तुषार धमीजा चीन के मांझे से उलझी पतंग को पकड़ने के लिए छत पर चढ़ा. पतंग की डोर बिजली के खंभे से जुड़े तारों में फंसी हुई थी. जैसे ही तुषार ने डोर को पकड़ने की कोशिश की, उसे तेज करंट लगा, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई. शरीर बुरी तरह झुलस गया. वह बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन तुषार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे पिलखनी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कोई आराम नहीं मिला. इसके बाद तुषार की हालत देखकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेज दिया. उसे लेकर परिजन ऋषिकेश एम्स पहुंचे. अस्पताल में इलाज चल रहा था. तुषार जिंदगी के लिए मौत से लड़ रहा था. देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं तुषार की मौत पर पड़ोसियों में भी गम का माहौल हो गया. उन्होंने कहा कि लगातार चीनी मांझे से मौतें हो रही हैं, अब वक्त आ गया है कि सरकार इसके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाए.