विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और शुभ मुहूर्त आज चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस पर तय हो गई है. गंगोत्री रावल तीर्थ पुरोहितों ने आज गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ठीक सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर कपाट खुलेंगे.
गंगोत्री धाम: चार धाम यात्रा का दूसरा पड़ाव गंगोत्री धाम है. यहां मां गंगा को समर्पित मंदिर स्थित है। गंगोत्री की यात्रा करने से जातक के सभी पाप मिट जाते हैं.
29 अप्रैल को मां की डोली मुखवा से निकलेगी: इससे पहले 29 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखवा (मुखीमठ) से हजारों श्रद्धालुओं के साथ 11 बजकर 57 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी. मां गंगा का रात्रि निवास भैरव घाटी में होगा और 30 अप्रैल सुबह मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी.
विधि विधान से खोले जाएंगे कपाट: मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम में पहुंचने के बाद पूरी विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ 30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे पर गंगोत्री धाम के कपाट आगामी छः माह के खोल दिए जाएंगे.
2025 में चार धाम यात्रा कब शुरू होगी? इस साल चार धाम की यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. इस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. वहीं 2 मई 2025 को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल जाएंगे. फिर इसके बाद भक्तों के लिए बद्रीनाथ के द्वार 4 मई 2025 को खुलेंगे. उत्तराखंड में स्थिति इन चार धामों के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. आपको बता दें कि चार धाम की यात्रा 6 महीने तक चलती है इसके बाद फिर सभी मंदिरों के कपाट छह माह के लिए बंद कर दिए जाते हैं.