कानपुर के बर्रा में इंटर की छात्रा को घर बुलाकर गला रेतकर मर्डर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी हत्यारे को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.
बर्रा के गुंजन विहार में अपने रूम पर नाबालिग गर्लफ्रेंड शीतल (17) का मर्डर करने वाले मूल रूप से फतेहपुर निवासी हत्यारोपी शिवम वर्मा को बर्रा थाने की पुलिस ने फत्तेपुर मोड़ से दबोच लिया. वह कानपुर छोड़कर भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले अरेस्ट कर लिया गया.
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने हत्यारोपी के पकड़े जाने और उसके कुबूलनामे का खुलासा किया. पुलिस जांच में निकले चौकाने वाले खुलासे पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. मृतक की सहेली दीक्षा का मोबाइल चेक किया गया तो सामने आया कि सोमवार दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर उसके मोबाइल से शिवम को फोन किया गया था. जबकि 3 बजकर 16 मिनट पर उसके मोबाइल पर दोबारा शिवम की कॉल आई थी, जिसमें उसने बताया, किशोरी का मर्डर कर दिया है.
प्री प्लान मर्डर
पुलिस को आशंका है कि प्री प्लान मर्डर हुआ है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि शिवम ने उसे घर ले जाकर मार दिया. पुलिस की मानें तो शिवम की अरेस्टिंग के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी. प्रेमी को इतनी नफरत क्यों थी कि बुलाकर रेता गला बर्रा के गुंजन विहार में हत्यारोपी शिवम वर्मा की मकान मालकिन राजकुमारी की तीन बेटियां और एक बेटा है. ग्राउंड फ्लोर पर सबसे छोटी बेटी व नाती के साथ रहती हैं जबकि फर्स्ट फ्लोर पर दूसरी बेटी अपनी बेटी के साथ रहती हैं. पहली मंजिल पर ही सबसे पीछे वाले कमरे में हत्यारोपी शिवम वर्मा किराये पर रहता था. मकान मालिक का बेटा घर से कुछ दूर पर किराए के मकान में रहता है. जिस वक्त घटना हुई तब नीचे राजकुमारी अपने नाती-नातिन के साथ थीं। घर में मौजूद सभी लोगों का कहना है कि उन्हें कोई आवाज नहीं आई.
मृतक छात्रा के पिता शिवपूजन की तहरीर पर पुलिस ने फतेहपुर निवासी हत्यारोपी शिवम और मकान मालकिन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि हत्यारोपी शिवम ने छात्रा को बुलाकर 11 मिनट के भीतर हत्याकांड को अंजाम दिया है. इससे एक बात तो तय है कि प्लानिंग के मुताबिक मर्डर केस को अंजाम दिया है. इलाके में रहने के दौरान छात्रा ने बढ़ाई थी नजदीकी बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि आरोपी शिवम के मामा इसी मकान में किराए पर रहते थे. एक साल पहले वह गुजरात नौकरी करने चले गए तो शिवम को रखवा दिया था.
बीयर के खाली केन के ढेर मिले
मृतका की सहेली के भाई ने बताया कि शिवम पहले नौबस्ता पुरानी बस्ती में मृतका के घर के पास ही रहता था. शायद वहीं से जान-पहचान हुई होगी. फोरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन के लिए पहुंची तो कमरे में बने दुछत्ती पर बीयर के खाली केन के ढेर मिले. बोरे में भी केन भरे पड़े थे. नीचे एक चटाई पर गद्दा बिछा हुआ था, जिस पर कंबल पड़ा था. इसी गद्दे में किशोरी का शव पड़ा था.
बेटा बोला, मुंह बांधकर आती थीं लड़कियां मकान मालकिन के बेटे संदीप ने बताया इससे पहले कई बार उसने लड़कियों को उपर जाते हुए देखा है. चूंकि लड़कियां मुंह बांधकर जाती थीं इसलिए वह किसी की पहचान नहीं बता सकता है. इसके लिए उसे मां को चेताया भी था. जिसका डर था वहीं हुआ. उसने बताया, घर पर प्रवेश के दो रास्ते हैं. एक सीधा उपर जाता है जबकि दूसरा रास्ता नीचे के हिस्से में जाने के लिए है. बोर्ड एग्जाम दे रही थी छात्रा, मोबाइल नहीं था मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में अच्छी थी. अंग्रेजी का पेपर बचा था, जिसकी तैयारी में जुटी थी. उसके पास मोबाइल भी नहीं था. कभी किसी से बातचीत नहीं करती थी. वह यहां कैसे आई इसकी जांच होनी चाहिए.