विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार सुबह महाराजपुर विधानसभा के सरसौल कस्बे का अचानक निरीक्षण किया. उनके अप्रत्याशित दौरे से क्षेत्र में हलचल मच गई. महाना अपने वाहन से सरसौल कस्बा पहुंचे. उन्होंने वाहनों को हाइवे किनारे खड़ा करवाया. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सरसौल चौराहे से पैदल चलकर गांव के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया.
उन्होंने दुकानदारों और बुजुर्गों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. कई ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याएं बताईं. महाना ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मॉर्निंग वॉक के दौरान भाजपा नेता विनय मिश्रा, विनय प्रताप सिंह, फूल सिंह साहू और रानू शुक्ला सहित कई लोग उनके साथ थे. विधानसभा अध्यक्ष को देखकर ग्रामीण प्रसन्न दिखे। महाना ने ग्रामीणों के साथ सेल्फी ली और एक दुकान में चाय का आनंद लिया.
इस अवसर पर अंकित तिवारी, चंद्रभान सिंह परिहार, पम्मी गुप्ता, गुड्डू सिंह, फूलसिंह साहू, रानू शुक्ला, महेंद्र तिवारी, सुनील साहू, राजेंद्र कुशवाहा, मधु त्रिपाठी, दीपू मिश्रा और रामप्रताप पाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे. .