कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल की पहली मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में बीए छात्र की मौत हो गई. परिजनों ने दो छात्रों पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
खाड़ेपुर नौबस्ता निवासी नरेंद्र कुमार गौतम का बेटा शिव गौतम ( 22) सहदेव प्रसाद महाविद्यालय रमईपुर में बीए का छात्र था. परिवार में छोटा भाई अवनीश और मां मंजू देवी हैं. परिजनों ने बताया कि 24 अप्रैल को दो दोस्त उसे घर से लेकर हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र में स्थित द ड्रीम्स इन होटल साथ में ले गए थे.
पुलिस ने गंभीर हालत में पहुंचाया था अस्पताल
यहां रात के रात में बेटे को शराब पिलाने के बाद मारपीट कर उसे पहली मंजिल से दोस्तों ने धक्का दे दिया. इस घटना में छात्र गंभीर रूप से से घायल हो गया. होटल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
यहां शनिवार सुबह करीब नौ बजे उसने दम तोड़ दिया. पिता ने दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस टीम होटल के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है. जांच कर होगी कार्रवाई.