म्यांमार- थाईलैंड में भूकंप का कहर: 144 की मौत, 732 से ज्यादा घायल; इमारतें-पुल और बांध तबाह

पड़ोसी देश म्यांमार में आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. भूकंप के चलते अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है और 732 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, ये जानकारी म्यांमार की सैन्य सरकार (जुंटा) के प्रमुख ने दी है. ये झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इन्हें महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 रही.

भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा. भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया. कहा जा रहा है कि चीन और ताइवान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

भारत में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश (UP) समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खासतौर पर पूर्वोत्तर के राज्यों मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में तेज झटके आए हैं.

म्यांमार और भारत के अलावा बैंकॉक में भी 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. म्यांमार में पहली बार 11:52 पर आया था और फिर 12:02 पर भी भूकंप महसूस किया गया. इस तरह एक के बाद एक दो झटके लगे हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था.

बैंकॉक के प्रशासन का कहना है कि भूकंप इतना जोरदार था कि स्विमिंग पूल का पानी बाहर छलकने लगा। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र म्यांमार में मनडाले शहर के पास बताया गया है.

भूकंप से जुड़े अपडेट 

– थाईलैंड और म्यांमार के कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं.
– बैंकॉक में टावर जमींदोज हो गया है जबकि दर्जनों लोग लापता हैं.
– USGS का कहना है कि हजारों लोगों के मरने की आशंका है.
– मेघालय के गारो हिल्स में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.
– सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें गगनचुंबी इमारतों को भूकंप के झटकों की वजह से हिलते देखा जा सकता है. कई इमारतें झुक गई हैं.

दिल्ली एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के झटके म्यांमार में भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए. नोएडा और गोजियाबाद में भी लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. पूर्वोत्तर में म्यांमार की सीमा अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम और मणिपुर से मिलती है.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!