दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की शाम अचानक आए मौसम में बदलाव के चलते इसका असर जमीन से आसमान तक हर जगह देखने को मिला। कई इलाकों में पहले तेज आंधी तूफान और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई. आंधी तूफान के चलते एक तरफ जहां कई इलाकों पेड़ टूटकर गिर गए तो वहीं मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइटें डायवर्ट कर दी गई हैं.उधर ग्वालियर एयरपोर्ट पर PM मोदी का विमान डेढ़ घंटे रुका रहा.
जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) पर 15 से ज्यादा उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. हवाई अड्डे के संचालक डायल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, दिल्ली में खराब मौसम की वजह से, दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान से जुड़े नए अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें.
इंडिगो ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और लैंडिंग प्रभावित हो रही है और संभावित रूप से हवाई यातायात में भीड़भाड़ हो रही है. ऑपरेटर ने पोस्ट में कहा कि इससे देरी या डायवर्जन हो सकता है.
#WATCH | Delhi: Branches of trees fell after the National Capital experienced dust storm in several areas.
(Visuals from Delhi Gate) pic.twitter.com/Fjmdg6Dv8E
— ANI (@ANI) April 11, 2025
आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी थी. इसी के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. इस बीच दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में पेड़ टूटने की खबरें भी सामने आई हैं.
आंधी की वजह से गिरे पेड़: आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली गेट का वीडियो शेयर किया है. जिसमें नजर आ रहा है कि एक पेड़ की टहनी बाइक पर गिर गई है. आसपास खड़े लोग हाथों की मदद से टहनी को हटाने में जुट गए.
समाचार एजेंसी एएनआई ने मंडी हाउस का भी एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिख रहा है कि विशालकाय पेड़ गिर गया है. जिससे यातायात थोड़ी बहुत बाधित हो गई.
#WATCH | Delhi: Branches of trees fell after the National Capital experienced dust storm in several areas.
(Visuals from Mandi House) pic.twitter.com/WDIFs9tv8r
— ANI (@ANI) April 11, 2025
तेज हवाओं और ओलावृष्टि की वजह से फसलों, बागवानी, और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. ओले खुले स्थानों पर लोगों और जानवरों को चोट पहुंचा सकते हैं . कच्चे मकान, दीवारें और झोपड़ियों को नुकसान पहुंच सकता है. ढीली चीज़ें उड़ सकती हैं.